कुर्ला आरपीएफ की जाल में फटका गैंग


कुर्ला आरपीएफ की जाल में फटका गैंग
SHARES

कुर्ला आरपीएफ में सोमवार को सुशील दीपक शेलारकर नाम के एक आदमी ने शिकायत की थी की जब वह चूना भट्टी से कुर्ला के बीच पहुंचे तो किसी ने पटरी पर खड़े होकर लकड़ी से उनके हाथ पर मारा और उनके मोबाइल नीचे गिर गया ।

इसके बाद RPF के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश अत्री ने अपने जवानों (staff) को इसकी सूचना दी और एक जाल बिछाया फटका गैंग के फटके को पकड़ने के लिए अपने कई जवान कुर्ला और चूना भट्टी के बीच तैनात कर दिया ।

मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात किए गए जवानों को दो लोगों पर शक हुआ तो उनपर कड़ी नजर रखी जा रही थी, और फिर जब ये गैंग ने दुबारा ऐसा करने की कोशिश की तो ये पता चला के यही वह लोग हैं जो पटरी पर खड़े होकर अपने हाथ में एक लकड़ी रखते हैं , और जो कोई पैसेंजर गेट पर खड़े होकर फोन पर बात करता है या फोन का इस्तेमाल करता है या कोई कीमती चीज़ रखा हो हाथ मे तो ये गैंग उन्हें ऊना शिकार बना लेते हैं ।

यह दोनों आरोपी बांद्रा ईस्ट के रहवासी है इन दोनों को आरपीएफ ने cr no 810/17 U/s 392,356 & 34 ipc की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें