गोवंडी - शिवाजी नगर के प्लॉट नंबर 5 के पारसमणी ज्वैलर्स व मनी ट्रांसफर के दुकान मालिक से 3 अज्ञात बदमाश चाकू की नोक पर करीब 3 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। शिवाजी नगर पुलिस के अनुसार इस दुकान का मालिक दुकान के ऊपर ही रहता है। यह वारदात सुबह 6 बजे के करीब हुई। लुटेरे छत से पहले घर में घुसे और घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाया फिर लॉकर तोड़ कर उसमें रखे पैसे व सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने करीब 3 लाख रुपए नगद व सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस लूट का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। क्राइम ब्रांच यूनिट 6 की भी एक टीम इन अज्ञात लुटेरों की तलाश कर रही है।