विजय माल्या के लायक है हमारी जेल - महाराष्ट्र सरकार


विजय माल्या के लायक है हमारी जेल - महाराष्ट्र सरकार
SHARES

'विजय माल्या के रहने लायक हमारे पास जेल है। आर्थर रोड जेल किसी भी यूरोपियन जेलों से कम नहीं है,' यह कहना है महाराष्ट्र सरकार का। महाराष्ट्र सरकार ने विजय माल्या के उस बहाने के संदर्भ में यह रिपोर्ट पेश की जिसमें माल्या ने कहा था कि भारतीय जेल अच्छे नहीं होते हैं, वहां रहने से उसे बीमारी हो जाएगी। माल्या ने ब्रिटिश कोर्ट में अर्जी दी थी ताकि वह भारत में प्रत्यर्पण होने से बच सकें।

यह भी पढ़े : भगौड़ा विजय माल्या गिरफ्तार, तुरंत जमानत भी मिली

केंद्र सरकार ने अपनी रिपोर्ट कहा है कि  आर्थर रोड जेल के 12 नंबर यूनिट में जहां आतंकी अजमल कसाब को रखा गया था उसमें एसी को छोड़कर अन्य सारी सुविधायें मौजूद हैं जो एक यूरोपियन जेल में होती है। जेल के एडीजी, कारागार बीके उपाध्याय ने कहा है कि हमने केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट भेजी है। उस रिपोर्ट में हमने सारे कागजात डाले हैं जो हमारे दावे को पुख्ता करती है।

यह भी पढ़े : विजय माल्या के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

आपको बता दें कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के वकील ने ब्रिटिश कोर्ट में भारतीय जेलों की बुरी स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय जेल माल्या के रहने के लिए नहीं है। माल्या के वकील के अनुसार वह डायबिटिज से पीड़ित है, इसलिए उसे घर का खाना और उचित मेडिकल सुविधाएं चाहिए। इस बारे में महाराष्ट्र गृह विभाग ने केंद्र को बताया है कि कोर्ट इजाजत दे तो माल्या को घर से खाना मंगाने की इजाजत होगी, यही नहीं दोषी होने पर उसे जेल मेनुअल खाना दिया जाएगा। जेल अधिकारी जिस 12 नंबर यूनिट की बात कर रहे हैं उसी में आतंकवादी अजमल कसाब को रखा गया था। इसी नसीपी नेता छगन भुजबल, उसके भतीजे पंकज और पीटर मुखर्जी को रखा गया है।

गौरतलब है कि भारतीय बैंकों की 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक रकम की देनदारी के मामले में माल्या देश छोड़कर काफी वक्त से लंदन में रह रहे हैं। माल्या पर कई दूसरे गंभीर वित्तीय आरोप भी लगे हुए हैं।

 

 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें