5 दिनों से लापता दिव्यांग को मालाड आरपीएफ ने मिलाया मां बाप से


5 दिनों से लापता दिव्यांग को मालाड आरपीएफ ने मिलाया मां बाप से
SHARES

जोगेश्वरी ईस्ट का रहने वाला लवकुश राम अभिलाष त्रिपाठी उम्र 22 साल करीब 5 दिनों से लापता था, जिसकी शिकायत जोगेश्वरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी, आखिरकार पुलिस ने उसे ढूंढ लिया। लवकुश बचपन से ही गूंगा और बहरा था। लवकुश के घर वापस आने से उसके घर वालों में शांती का माहौल है।

15 सितंबर को करीब 5.30 बजे लवकुश सिर्फ एक फटी पैंट पहनकर घर से दवा लेने के लिए निकला था। घर के बाहर आकर उसने एक ऑटो पकड़ा और अंधेरी स्टेशन उतर गया, उसके बाद उसका किसी को कुछ पता नहीं चला।

बुधवार को लवकुश का एक पड़ोसी मालाड में अपने नवजात बच्चे को देखने के लिए मालाड से अंधेरी की ट्रेन पकड़ा था। जोगेश्वरी स्टेशन पर पड़ोसी ने लवकुश को मालाड के लिए ट्रेन पकड़ते देखा, मालाड आरपीएफ को उसने लवकुश के बारे में बताया। आरपीएफ ने इसकी जानकारी लवकुश के माता पिता को दी।

जानकारी मिलकते ही लवकुश के माता पिता मालाड स्टेशन पहुंचे और उसे घर लेकर चले गए।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें