किस तरह 50 लोग फंस गये एक जालसाज के चक्कर में...


किस तरह 50 लोग फंस गये एक जालसाज के चक्कर में...
SHARES

बोरीवली - बोरीवली पुलिस ने 4 ठग एजेंटो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर लोगों को विदेश में हाई सैलरी की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने और ग्रैंड हयात होटल का फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है बाकी तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी होना अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी महिलाएं हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुभाष मनुरे है।
बोरीवली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गुणाजी सावंत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशांत पोलेकर नाम के युवक से विदेश में हाई सैलरी की नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपियों ने 4 लाख रूपये लिए थे। यही नहीं प्रशांत को ग्रैंड हयात होटल मकाउ चाइना में नौकरी के एग्रीमेंट की प्रति भी दी गई थी। जब प्रशांत ने एग्रीमेंट जांच के लिए ग्रांड हयात होटल से सम्पर्क किया तो होटल वालों ने इस एग्रीमेंट को फर्जी करार दिया। प्रशांत ने जब इस बाबत सुभाष से सम्पर्क करना चाह तो उससे सम्पर्क नहीं हो पाया। इसके बाद प्रशांत ने बोरीवली पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत की।
पुलिस ने जब जांच की तो इस मामले में और लोगों के ठगे जाने की बात सामने आई। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने अन्य 50 लोगों को भी इसी तरह से ठगा था। इसके बाद बोरीवली पुलिस को अनेकों शिकयतें मिली, जिसके बाद पुलिस ने सुभाष मनुरे को गिरफ्तार किया। इस मामले में अन्य तीन महिला आरोपियों के नाम भी सामने आ रहे हैं जो कि फरार बताई जाती हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गयी है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें