पैसे नहीं देने पर मित्र ने कर दी मित्र की हत्या, शव को ठिकाने लगाने के लिए किये 400 टुकड़े

यही नहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने शव के कई छोटे छोटे टुकड़े किया और उसे घर के टॉयलेट ने फ्लश कर दिया, जबकि सिर और हड्डियों को भाइंदर की खाड़ी में फेंक दिया।

पैसे नहीं देने पर मित्र ने कर दी मित्र की हत्या, शव को ठिकाने लगाने के लिए किये 400 टुकड़े
SHARES

मुंबई से सटे ठाणे में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 60 हजार रुपए के लिए एक मित्र ने अपने दुसरे मित्र की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं आरोपी ने हत्या करने के बाद शव के छोटे छोटे 400 टुकड़े किये। कुछ टुकड़ों को अपने घर के टॉयलेट में फ्लश करा दिया जबकि सिर और हडिडयों को भाइंदर की खाड़ी में एक थैले में भर कर फेंक दिया। मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब शव के टुकड़े टॉयलेट के चैंबर में फंस गये।

बताया जाता है कि आरोपी पिंटू किशन शर्मा (40) विरार में पैराडाइज सोसायटी में रहता है। उसने मीरा रोड निवासी अपने मित्र गणेश विट्ठल कोलटकर को 60 हजार रुपए उधार दिए थे, जिसे कोलटकर नहीं दे रहा था। कोलटकर ने शर्मा से 1 लाख रुपये कर्ज लिया था। उसने 40 हजार रुपये चुका दिए थे लेकिन 60 हजार रुपये के लिए आनाकानी करने लगा। घटना वाले दिन 16 जनवरी को उसने कोलटकर को विरार बुलाया और उससे पैसों की मांग की। लेकिन दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट हो गई। इसके बाद नाराज शर्मा ने कोलटकर  की हत्या कर दी।

यही नहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने शव के कई छोटे छोटे टुकड़े किया और उसे घर के टॉयलेट ने फ्लश कर दिया, जबकि सिर और हड्डियों को भाइंदर की खाड़ी में फेंक दिया। कुछ दिन बाद टॉयलेट में फ्लश किये गये शवों के टुकड़े चैंबर में फंस गये। पानी जाम होने की शिकायत के बाद सोसायटी के लोगों ने 2 सफाईकर्मियों को बुलाया। लेकिन टॉयलेट चैंबर को साफ करते समय जब उसमें से शव के टुकड़े मिलने लगे तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गयी।

इसके बाद सोसायटी के लोगों ने अर्नाला पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की उंगलियां मिलीं। इसके बाद पुलिस ने सोसायटी के जिस फ़्लैट के टॉयलेट चैंबर से लाश के टुकड़े मिले थे उसमें रह रहे शर्मा से पूछताछ की तो पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने शर्मा से कड़ाई से पूछताछ की तो शर्मा ने अपना जुर्म कबुल कर लिया।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें