चरित्र पर शक होने पर की पत्नी की हत्या

कोर्ट ने आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

चरित्र पर शक होने पर की पत्नी की हत्या
SHARES

चरित्र पर शक होने के कारण 22 साल की पत्नी की हत्या करने की सनसनी वारदात सामने आई है। इस मृत महिला का नाम शिवानी महिरे बताया जा रहा है जिसकी उम्र 19 साल है। इस मामले में पुलिस ने अमर उर्फ राहुल महिरे नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। अमर शिवानी महिरे का पति है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

काम करने के लिए आया था मुंबई

मुलरुप से नाशिक का रहनेवाला अमर काम के सिलसिले में मुंबई आया था। अमर भांडुप के हनुमान टेकड़ी इलाके में अपने रिश्तेदारों के साथ रहता था। अमर इलाके में एक गार्मेंट की दुकान पर काम करता था, उसकी दुकान के पास ही शिवानी रहती थी। दोनों के बीच कुछ समय के बाद दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन शिवाजी के घरवालो को अमर नहीं पसंद था लिहाजा उन्होने शिवाजी को अमर से दूर रहने को कहा। हालांकी घर वाले के खिलाफ जाकर शिवानी ने अमर से भागकर शादी की।


शादी के कुछ महीनों तक दोनों के बीच सब ठीक था, लेकिन जैस जैसे अमर के उपर शिवानी की जिम्मेदारियां बढ़ रही थी वौसे वैसे वह अपने काम में व्यस्त होता जा रहा है। शिवानी और अमर के बीच छोटे छोटे बात को लेकर झगड़े होते थे। एक दिन अमर ने शिवानी को किसी अंजान शख्स के साथ फोन पर बात करते देखा। जब अमर ने शिवानी से पुछा तो उसने कहा की कुछ नहीं है। एक दिन जब अमर ने छुपके से शिवानी के मोबाईल को चेक किया तो पाया की किसी अंजान नंबर से उसे लगातार कॉल आ रहे थे।

खुद ही किया खुद को पुलिस के हवाले

इसी बात में गुस्से में आकर अमर ने शिवानी को मारना शुरु कर दिया। अमर का गुस्सा इस हद तक बढ़ गया था की उसने पास में ही पड़़े नाइलॉन की रस्सी से शिवानी का गला घोट दिया। गला घोटने के बाद वह वहां से फरार हो गयाष आसपास के लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। हालांकी कुछ देर के बाद अमर ने भी अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया ।


यह भी पढ़ेवानगांव स्टेशन और दहानु के दरम्यान मालगाड़ी के डिब्बों में लगी आग, 12 ट्रेनें कैंसिल

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें