जस्ट डाइल पर नंबर खोजना पड़ा भारी, साइबर चोर ने खाते से निकाले 44 हजार रुपये

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जस्ट डाइल पर नंबर खोजना पड़ा भारी, साइबर चोर ने खाते से निकाले 44 हजार रुपये
SHARES

जस्ट डाइल पर नंबर खोजना एक शख्स को काफी भारी पड़ गया। दरअसल साईबर चोरों ने पेटीएम कस्टमर केयर का गलत नंबर डालकर उसके डेबिट कार्ड की जानकारी ले ली , जिसके बाद साईबर चोरों ने एक बार नहीं बल्की कई बार शख्स के खाते से पैसे निकाले।

क्या है मामल
बोरिवली के शिंपोली रोड में इलाके में रहनेवाले भाविन छेडा शेयर मार्केट में ऑनलाइन काम करते है। उन्होने 7 जनवरी को पेटीएम एप डाउनलोड किया। पेटीएम एप में उन्होने अपनी पत्नी के बैंक खाते से सौ रुपये डालने की कोशिश। हालांकी पैसे बैंक से कट गये लेकिन पेटीएम वॉलेट में पैसे जमा नहीं हुए। भाविन छेडा ने गुगल में सर्च कर जस्ट डाइल से पेटीएम कस्टम केयर का नंबर लिया। ये नंबर नकली था और याबर चोरों ने ये नंबर इंटरनेट पर डाला था।

डेबिट कार्ड का मांगा डिटेल
भाविन ने जब नकली पेटीएम कस्टम केयर पर फोन किया तो किसी हरीष शर्मा नाम के शख्स ने उसका फोन उठाया। हरिष शर्मा ने भाविन को पे एप डाउनलोड करने के लिए कहा और उसमें कार्ड की डीटेल डालने के लिए कहा। जैसे ही भाविन ने कार्ड के ड़िटेल पे ऐप में डाले वैसे ही उसके अकाउंट से पैसे कट गये। पहले बार में 20 हजार रुपये निकाले गए , हालांकी इसके बाद भी साईबर चोरों ने पैसे निकालना जारी रखा। कुल मिलकर 44900 रुपये खाते से निकाले गये।

पुलिस में की शिकायत
भाविन ने इसकी शिकायत पुलिस ने की है और पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। कुछ दिनों पहले, इसी तरह, चोरों ने मलाड के एक प्रधानाध्यापक के खातों से 1 लाख 20 हजार रुपये निकाले थे। पुलिस ने अपील की है की इंटरनेट पर बताई गई चीज पर आख बंद कर भरोसा ना करे।

यह भी पढ़ेबेस्ट के मासिक पास धारक यात्रियों के लिए खुशखबरी, यात्रियों का पास 9 दिन के लिए बढ़ेगा


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें