'सांप' के डर से बैंक खाता हुआ साफ़

रविवार की सुबह को दूकानदार जैसे ही अपनी दूकान पर पहुंचा तो थोड़ी देर में उसकी पत्नी ने फोन कर दूकानदार से कहा कि, घर में जहरीला सांप घुस आया है जल्दी से किसी सर्प मित्र को घर भेजो।

'सांप' के डर से बैंक खाता हुआ साफ़
SHARES


अगर आप भी हर चीज के लिए गूगल का सहारा लेते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। खबर के अनुसार भोइवाड़ा के एक व्यापारी के घर में सांप निकल आया। जब व्यापारी ने सांप को पकड़ने के लिए गूगल से सर्प मित्रों के संपर्क नंबरों को सर्च किया तो उन्हें एक लिंक आया, व्यापारी ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया वैसे ही व्यापारी के खाते से 36 हजार रुपये  साफ़ हो गये। इसके बाद व्यापारी के इसकी खबर पुलिस को दी।

मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी डोंगरी इलाके में रहता है और उसकी कपड़े की दूकान भोइवाड़ा इलाके में है। रविवार की सुबह को दूकानदार जैसे ही अपनी दूकान पर पहुंचा तो थोड़ी देर में उसकी पत्नी ने फोन कर दूकानदार से कहा कि, घर में जहरीला सांप घुस आया है जल्दी से किसी सर्प मित्र को घर भेजो।  

यह सुननें के बाद व्यापारी भी डर गया, लेकिन उसके पास किसी सर्प मित्र का नंबर नहीं होने के कारण व्यापारी ने गूगल पर सर्प मित्र का नंबर सर्च किया। गूगल में उन्हें परेल स्थित 'एनिमल हॉस्पिटल' हॉस्पिटल का एक टोलफ्री नंबर 18002087103 मिला। जब उन्होंने उस नंबर पर फोन किया तो एक शख्स ने फोन उठाया और उसने परेशानी पूछी। इसके व्यापारी घर में सांप निकलने की खबर फोन उठाने वाले शख्स को दी। शख्स ने कहा कि, उनका एक मित्र है वह सर्प मित्र है थोड़ी ही देर में वह आपके पास फोन करेगा, यह कह उसने फोन काट दिया।

इसके थोड़ी देर बाद ही व्यापारी को 9330929023 मोबाइल नंबर से कॉल आया। जब व्यापारी ने फोन उठाया तो कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि, मैं परेल के एनिमल हॉस्पिटल से बोल रहा हूँ। मैं आपको एक लिंक भेज रहा हूं, आप उस लिंक पर 10 रुपए भेज दीजिए, यह हॉस्पिटल का प्रोसेस हैं। व्यापारी ने भी इसकी सहमती दे दी।

थोड़े ही समय में व्यापारी के मोबाइल में एक लिंक आया। व्यापारी ने उस लिंक को ओपन किया और उसमें अपना मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारी भी अपलोड कर दिया। इसके एक मिनट बाद ही व्यापारी के मोबाइल में पहले 5 हजार, फिर 30 हजार और उसके बाद 700 रुपए कटने का मैसेज आया। यह देख कर व्यापारी का सिर घूम गया।

उसने उस नंबर पर फोन करने की कोशिश की जिस नंबर से लिंक भेजा गया था, लेकिन वह शख्स बार-बार फोन कट कर देता था। मामला गड़बड़ होने की आशंका के बाद व्यापारी तत्काल दौड़ कर भोइवाड़ा पुलिस गये और उन्होंने सारी बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।

अब पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है। मुंबई लाइव आपसे अपील करता है कि आप इस तरह के किसी भी अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें, अन्यथा इस तरह की परेशानी से दो चार होना पड़ सकता है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें