ट्रैफिक पुलिस की पिटाई , मामला सीसीटीवी में कैद


ट्रैफिक पुलिस की पिटाई , मामला सीसीटीवी में कैद
SHARES

पालघर जिले के वसई तालुका में अपराधियो के होशले इतने बुलंद हो गये है कि वह सरकारी कर्मचारी को भी नही छोड़ते है। ताजा मामला है वसई के माणिक पुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ट्राफिक सिग्नल पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक हवलदार कालू विठल मुंडे का।

ट्रैफिक हवलदार मुंडे ने एक व्यक्ति को सिग्नल तोड़ने के जुर्म में स्कूटी को साइड में लगाने की बात कही तो व्यक्ति ने गाड़ी नही रोका तो हवलदार स्कूटी के सामने आकर खड़ा हो कर स्कूटी रोकने की बात कर ही रह था कि उसने स्कूटी से उतर का ट्राफिक हवलदार को सरे आम पीटने लगा ।और जोर जोर से चिल्लाने लगा की जा तेरे को जो करना है ओ करले केस करना है तो केस कर ।

सरे आम हवलदार की पिटाई होने के बाद माणिक पुर पुलिस स्टेशन वह शिकायत दर्ज करवाने गया तो ।पुलिस ने केवल एनसी का मामला दर्ज कर लिया है . जब इस मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस ने FIR दर्ज कराया लेकिन मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी शोहेल मेनन पुलिस के गिरफ्त से दूर है पर पुलिस अधिकारी अनिल पाटिल का कहना है कि आरोपी की पहचान हो गयी है हम जल्दी से उसको गिरफ्तार कर लेंगे।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें