नकली पिस्तौल दिखाकर बैंक लूटने की कोशिश


नकली पिस्तौल दिखाकर बैंक लूटने की कोशिश
SHARES

नवी मुम्बई उल्हासनगर 2 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नकली पिस्तौल दिखाकर बैंक लूटने की कोशिश करने की घटना सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पकड़े जाने के डर से आरोपी ने बैंक का दरवाजा बाहर से बंद किया और फरार हो गया। इस दौरान बैंककर्मी बैंक के भीतर ही कैद रहे। सारा वाकया बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ लेने का दावा कर रही है।


पुलिस के अनुसार उल्हासनगर केंद्र क्रमांक-2 स्थित वुडलैंड बिल्डिंग में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। रोज की तरह बैंक का कामकाज जारी था, तभी हेलमेट पहने हुए एक युवक ने बैंक में प्रवेश किया और पिस्तौल दिखाकर बैंक कर्मचारियों को धमकाने लगा। शाखा प्रबंधक और कैशियर को आरोपी के हाथ में रही पिस्तौल के नकली होने का संदेह हुआ और उन्होंने विरोध जताया।

जब आरोपी को लगा कि वह पकड़ा जा सकता है, तो वह सभी को धमकी देते हुए अपने साथ लाए ताले को बैंक के दरवाजे पर बाहर से लगाया और फरार हो गया। इसके बाद बैंक कर्मियों ने उल्हासनगर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें