कर्ज से परेशान शोरूम के मैनेजर ने की शर्मनाक हरकत


कर्ज से परेशान शोरूम के मैनेजर ने की शर्मनाक हरकत
SHARES

पारिवारिक कर्जों से परेशान होकर महंगी घड़ी को चुरा कर बेचने वाले शोरूम के मैनेजर को मरीन ड्राइव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नईम हकीकुल्ला खान है जो मरीन ड्राइव इलाके में महंगी घड़ियों के शोरूम में काम करता है।
 
क्या था मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक महंगी घड़ियों के शोरूम में काम करने वाला नईम अपने परिवार के साथ ठाणे में रहता है। घर में खाने वालों की संख्या अधिक है और नईम कमाने वाला एक ही, इसीलिए घर की अथिक स्थिति ठीक नहीं थी। नईम की कमाई भी उतनी ही थी जिससे घर चल सके। यही नहीं उसके ऊपर लाखो रूपये कर्ज भी थे।कर्ज चुकाने के लिए नईम ने शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के बारे में सोचा।

नईम अपने शोरूम से कई महंगी घड़ियों को चुरा कर बेचा, और जब ऑडिट हुआ तब सारी चोरी खुल कर सामने आ गयी। ऑडिट में 13 लाख रूपये की महंगी घड़ियां गायब मिली। इसके बाद शो रूम की तरफ से मरीन ड्राइव पुलिस में शिकायत की गयी। जब पुलिस ने नईम से पूछताछ की तो नईम ने घबरा कर चोरी की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने नईम को गिरफ्तार कर लिया।  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें