भायखला जेल हिंसा : मेडिकल रिपोर्ट में इंद्राणी के शरीर पर चोट के निशान


भायखला जेल हिंसा : मेडिकल रिपोर्ट में इंद्राणी के शरीर पर चोट के निशान
SHARES

भायखला जेल में हुए हिंसा मामले में इंद्राणी मुखर्जी को बुधवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी द्वारा जेल प्रशासन पर लगाए यौन शोषण की धमकी और मारपीट के आरोप पर मेडिकल जांच और बयान दर्ज कराने का आदेश देते हुए केस दर्ज कराने की इजाजत दे दी । जिसके बाद मेडिकल रिपोर्ट में इंद्राणी के शरीर पर  चोट के निशान पाए गए। साथ ही राज्य महिला आयोग की सदस्य गुरुवार को जेल का दौरा करेंगे। 

इंद्राणी ने बयान देते हुए कहा था की  जेल स्टाफ ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर वे मंजुला मामले में किसी को कुछ भी बताएंगी तो उनका भी वही हाल हाल होगा जो मंजुला का हुआ।

इंद्राणी ने आगे कहा कि उसके पास इस बात की अहम जानकारी है कि एक जेल अधिकारी द्वारा मंजुला शेट्टे की पिछले हफ्ते कैसे हत्या की गई थी। इंद्राणी ने आरोप लगाया कि जेल अधिकारी ने उस पर हमला किया था और जो भी वह जानती है, उसके बारे में बताने से रोकने के लिए यौन हमला करने की धमकी दी थी। यही नहीं इंद्राणी ने जेल अधिकारीयों पर महिला यौन शोषण का भी आरोप लगाया है। 


इंद्राणी पर दंगा कराने के आरोप में एफआईआर

इंद्राणी मुखर्जी पर 200 अन्य कैदियों के साथ हिंसा और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप हैं कि जेल में हुई एक महिला कैदी की मौत के बाद इन कैदियों ने हिंसा भड़काई थी। बताया जा रहा है कि मंजुला गोविंद शेट्टे नाम की महिला कैदी को जेल में अंडे और दो पाव चोरी के आरोप में जेल प्रशासन की महिला अधिकारी ने पीटा था,जिसके बाद कैदी को जे.जे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। शुक्रवार रात उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद स्टाफ के 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और आईपीसी की धारा 302 (हत्या के लिए दंड) के तहत मामला दर्ज किया गया।


मौत के बारे में मुंबई की अदालत को बताएंगी इंद्राणी

44 वर्षीय इंद्राणी ने कहा कि मंजुला की मौत के बारे में मुंबई की अदालत को बताना चाहेगी। उसने कहा कि महिला कैदी को डंडे से टॉर्चर किया गया था और उसके प्राइवेट पार्ट में डाल दिया गया था। अपने वकील गुंजन मंगला के जरिये इंद्राणी कोर्ट में बुधवार को अपने बयान दर्ज कराएंगी। जेल में करीब 251 महिला कैदी हैं।

बता दें कि इंद्राणी पर अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर 24 अप्रैल, 2012 को अपनी 24 वर्षीय बेटी शीना बोरा की हत्या करने का आरोप है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें