एजाज खान को मिली जमानत

अभी हाल ही में एजाज खान (Ajaz Khan ) ने फेसबुक लाइव के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल किया जाने लगा और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग होने लगी।

एजाज खान को मिली जमानत
SHARES

 

सोशल मीडिया (social media) पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किए गए विवादित अभिनेता एजाज खान (ajaz khan) को 6 दिन बाद जमानत मिल गयी। कोर्ट ने एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। एजाज को यह जमानत बांद्रा मेट्रो पोलिटिन मजिस्ट्रेट ने दी।

अभी हाल ही में एजाज खान (Ajaz Khan ) ने फेसबुक लाइव के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल किया जाने लगा और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग होने लगी। मामला बढ़ता देख एजाज के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन (Mumbai Khar Police Station) में मानहानि और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था।

जिसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एजाज को 18 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इसके 6 दिन बाद उन्हें जमानत मिल गई है।

आपको बता दें कि, फेसबुक फेसबुक लाइव के दौरान एजाज ने कहा कि, 'देश में चींटी मर गई, तो मुसलमान जिम्‍मेदार, हाथी मर गया तो मुसलमान को जिम्‍मेदार ठहरा दिया, यानी हर चीज के लिए मुसलमान जिम्‍मेदार है।आखिर यह साजिश कर कौन रहा है, कभी सोचा आप लोगों ने।

एजाज ने आगे कहा था, कोरोना से ध्यान हटाने के लिए मामले को सांप्रदायिकता से जोड़ा जा रहा है। जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें कोरोना हो जाए।

एजाज खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। जिसके बाद ट्विटर पर #arrestajazkhan ट्रेंड करने लगा। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि एजाज इसके पहले भी अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। यही नहीं वे ड्रग के मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर चुकी है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें