मुंबई - दूध में मिलावट करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने महिला व तीन लोगों को हिरासत में लेकर करीब 1 हजार 40 लीटर दूध जब्त किया

मुंबई - दूध में मिलावट करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़
SHARES

मुंबई पुलिस के अपराध नियंत्रण ब्यूरो के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन पाटिल की टीम को सूचना मिली कि कांदिवली पूर्व के पोयसर डिवीजन में बिहारी टेकड़ी नामक सोसायटी के एक घर में दूध में मिलावट  (Milk adulteration) की जा रही है। 

इसी सूचना के आधार पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बुधवार 11 जनवरी को तड़के करीब 3 बजे छापेमारी की। तभी एक कमरे में एक महिला और तीन पुरुष दूध में मिलावट कर रहे थे और मिलावटी दूध को फिर से एक थैले में भरकर सील कर दिया गया।

पुलिस ने महिला व तीन लोगों को हिरासत में लेकर करीब 1 हजार 40 लीटर दूध जब्त किया है।साथ ही मिलावटी सामग्री, अमूल, गोकुल कंपनी के खाली व भरे बैग व मिलावटी दूध में प्रयोग होने वाले पानी व केमिकल को जब्त कर जांच के लिए एफडीए को भेजा गया है।

यह भी पढ़ेनासिक-शिर्डी राजमार्ग बस और ट्रक की टक्कर

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें