मिसाल: ऑटो ड्राइवर ने यात्री का भूला गहनों से भरा बैग लौटाया


मिसाल: ऑटो ड्राइवर ने यात्री का भूला गहनों से भरा बैग लौटाया
SHARES

अक्सर लोगों को कहते जा सकता है कि दुनिया अब भी ईमानदारों की वजह से चल रही है। दरअसल ये ईमानदार कहीं से नहीं आते बल्कि हमारे आपके ही बीच रहते हैं। ऐसे ही एक ईमानदार शख्स हैं बिपिन पटेल, जो आजकल अपनी ईमानदारी के कारण खूब चर्चा में हैं। पेशे से ऑटो चालक बिपिन ने कुछ ऐसा किया कि जिसे करते समय अमूमन लोगों के ईमान डगमगा जाते हैं।

क्या था मामला?

मुंबई से सटे ठाणे के मीरा रोड में रहने वाले बिपिन पटेल 18 जुलाई को जब रिक्शा चला रहे थे तभी इनके रिक्शा में एक दंपती काशीमीरा जाने के लिए सवारी के रूप में बैठे। जब यह दंपती काशीमीरा उतर गए तो बिपिन वहां से चल दिए। थोड़ी दूर जाने के बाद बिपिन की निगाह अचानक पीछे गयी तो उन्हें एक काले रंग का बैग देखा। उन्होंने रिक्शा रोक कर जब बैग चेक किया तो बैग गहनों से भरा हुआ था। 

बिपिन बैग लौटने फिर काशीमीरा गए जहां उन्होंने उस दंपती को उतारा था, काफी तलाशी के बाद जब दंपती उन्हें नहीं मिले तो उन्होंने बैग काशीमीरा पुलिस स्टेशन में जमा करवा दिया। इसके बाद काशीमीरा स्थित क्राइम ब्रांच के अधिकारी प्रमोद बधाख ने दंपती को ढूंढ कर गहने उसे लौटा दिए। 

सूत्रों के अनुसार यह NRI दंपती है जो 2002 से लंदन में रह रहता है जो भारत आया हुआ था। इनके नाम जुल्फिकार लकड़ावाला और रचना लकड़ावाला है जो पेशे से वकील हैं। पुलिस ने कहा कि गहनों की कीमत 5 लाख रूपये थी। पुलिस ने सहित दंपती ने बिपिन पटेल के ईमानदारी की काफी प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें: रिक्शा में महिला भूली 1,25000 हजार रुपये से भरा बैग, ड्राइवर ने लौटाया वापस!

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें