रंगदारी मांगने के आरोप में मनसे का शाखा प्रमुख गिरफ्तार

ये दोनों के कपड़ा सिलने वाली कारीगर यानी टेलर से 5 लाख रुपए हफ्ता मांग रहे थे और नहीं देने पर उसे रेप के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दे रहे थे। क्या है मामला?

रंगदारी मांगने के आरोप में मनसे का शाखा प्रमुख गिरफ्तार
SHARES

रंगदारी (extortion) मांगने के आरोप में चारकोप पुलिस (charkop police) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इनमें से एक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) का शाखा प्रमुख है तो दूसरा समाजसेवी (Social worker) है। ये दोनों के कपड़ा सिलने वाली कारीगर यानी टेलर से 5 लाख रुपए हफ्ता मांग रहे थे और नहीं देने पर उसे रेप (rape) के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दे रहे थे।

क्या है मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक़ चारकोप न्यू लिंक रोड पर स्थित ओमसाईं बिल्डिंग में रहने वाले रामकृष्ण राम की कपड़े सिलने की दूकान है और रामकृष्ण खुद भी लेडिज टेलर के रूप में मशहूर हैं।  

रामकृष्ण ने चारकोप पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इस रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि, चारकोप के मनसे पार्टी के शाखा अध्यक्ष राजेंद्र सावंत (41) और केविन डिलिमा (38) दोनों कई दिनों से रामकृष्ण से 5 लाख की रंगदारी की डिमांड कर रहे थे, साथ ही पैसे नहीं मिलने पर रामकृष्णा को रेप के झूठे आरोप में भी फंसाने की धमकी दे रहे थे।

लगातार परेशान करता देख आजिज आकर रामकृष्ण ने दोनों को 1.30 लाख रुपए दिए भी इसके बाद और पैसे देने में असमर्थता जताई, लेकिन दोनों कुछ दिन बाद फिर से पैसे मांगने लगे, और नहीं देने पर धमकी भी देने लगे।

आखिर रोज-रोज की धमकी से त्रस्त होकर रामकृष्ण ने इसकी शिकायत चारकोप पुलिस से कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें