रेलवे स्टेशनों पर घूमते मोबाइल चोरो से रहे सावधान, सरेआम मोबाइल छीन हो जाते हैं फरार

दादर जिसे सबसे व्यस्त इलाका माना जाता है वहां सरेराह यह घटना होना अपने आप में बेहद ही चौकाने वाला है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है.

रेलवे स्टेशनों पर घूमते मोबाइल चोरो से रहे सावधान, सरेआम मोबाइल छीन हो जाते हैं फरार
SHARES

रेलवे स्टेशन मोबाइल चोरो के लिए मुफीद स्थान बनते जा रहे हैं। मोबाइल चोरों के हौसले इतने बेधड़क हैं कि वे सरेआम हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो जाते हैं यह जानते हुए भी कि रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगी है और वे पकड़े जाएंगे। लेकिन उन्हें भी अच्छी तरह पता होता है कि पकड़े जाने पर वे 'सेटिंग' से छूट भी जाएंगे।


सरेराह हुई छिनैती 

ताजा मामला महिला पत्रकार मानसी बेंडके के साथ घटित हुआ है। प्लाजा सिनेमा के पास स्थित मुंबई लाइव मीडिया हाउस में काम करने वाली मानसी रात के 9 बजे जब ऑफिस से अपने घर के लिए निकली तो वह तिलक ब्रिज से सट कर बने नए वाले ब्रिज पर पहुंची। प्लेटफॉर्म 1 की तरफ जाने के लिए वह मुड़ी कि तभी उसका फोन आ गया और वह बात करने लगी। अचानक मोबाइल चोर ने एक झटके से मानसी के हाथ से मोबाइल छीना और देखते ही वहां से गायब हो गया। मानसी को जब तक कुछ समझ में आता तब तक मोबाइल चोर ओझल हो चूका था। जब चोर भाग रहा था तो एक शख्स में उसे पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन चोर चकमा देकर फरार हो गया।


जीआरपी सुस्त 

दादर जिसे सबसे व्यस्त इलाका माना जाता है वहां सरेराह यह घटना होना अपने आप में बेहद ही चौकाने वाला है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है। रेलवे परिसर में मोबाइल चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है बावजूद इसके जीआरपी के सुस्त रवैये का फायदा उठाकर मोबाइल चोर अपने मंसूबो को अंजाम देते हैं।

हालांकि मामले की शिकायत करा दी गयी है और जीआरपी ने कार्रवाई करने का भी भरोसा दिया है, लेकिन अकसर इस मामले में ऐसी संभावनाए कम ही देखने को मिलती है किसी का चोरी हुआ मोबाइल उसे वापस मिला हो।





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें