सलमान खान के 'बीइंग ह्यूमन' के सीईओ मनीष मंधाना को कोर्ट से राहत

कोर्ट ने मॉडल के साथ मारपीट करने के आरोप को खारीज किया

सलमान खान के 'बीइंग ह्यूमन' के सीईओ मनीष मंधाना  को कोर्ट से राहत
SHARES

बीइंग ह्यूमन के सीईओ मनीष मंधाना के खिलाफ एक मॉडल एंड्रिया डिसूजा ने गामदेवी पुलिस में मारपीट का केस दर्ज करवाया था। हालांकी की गिरगांव मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले में मनीष मंधाना को राहत देते हुए मॉडल की शिकायत को खारीज कर दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले मे कहा की मॉडल की शिकायत में तथ्यों की कमी है जिसके कारण कोर्ट मॉडल की शिकायत को पुलिस जांच के आधार पर सही नही पाती है और इस मामले को खारीज करती है।

क्या था मामला

बीइंग ह्यूमन के सीईओ मनीष मंधाना के खिलाफ एक मॉडल एंड्रिया डिसूजा ने गामदेवी पुलिस में मारपीट का केस दर्ज करवाया था। मॉडल का आरोप था कि मनीष ने उसे काफी बुरी तरह से मारा जिससे उसकी सुनने की क्षमता खत्म हो गयी।

अंग्रेजी अखबार टीओआई में छपी खबर के अनुसार मॉडल एंड्रिया डिसूजा ने जो शिकायत दर्ज कराई थी उसके मुताबिक तीन साल पहले जब मनीष दुबई में बीइंग ह्यूमन फ़ाउन्डेशन का स्टोर लॉन्चिंग कर रहे थे तब वो उनसे मिली थी और दोनों जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए।

मॉडल ने मनीष पर आरोप लगाए थे  कि मनीष ने झूठ बोला कि वो अपनी पत्नी से तलाक ले रहे हैं और वे अपनी  पत्नी और बच्चे से अलग रहते हैं, जबकि उसके कई और लड़कियों से भी संबंध है। जब एंड्रिया ने उससे इस बारे में पूछा तो उसने बातचीत करना ही बंद कर दिया।

मॉडल आगे बताती है कि नवंबर महीने में मनीष की कुछ महिलाओं के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें उसके हाथ लगीं, जब उन्होंने इस बाबत मनीष से बात की तो मनीष ने उसके साथ मारपीट की, लेकिन बाद में मनीष द्वारा माफ़ी मांग लेने के बाद  पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई।  लेकिन इसके बाद भी कई बातों को लेकर हमेशा झगड़े होंगे लगे और मनीष हमेशा एंड्रिया को मारता पीटता था।

मनीष की पिटाई से एंड्रिया की सुनने की क्षमता खत्म हो गई और वह डिप्रेशन का शिकार हो गई। बकौल एंड्रिया मैंने मनीष के खिलाफ कई सारे सुबूत इकठ्ठा किए तब 15 महीने बाद पुलिस ने मेरी एफआईआर दर्ज की है।

कोर्ट ने मामले को किया खारीज

मॉडल की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस (Gamdevi  Police ) ने इस मामले की जांच की। पुलिस को अपनी जांच के दौरान मॉडल की शिकायत की तफ्तीश मे कई तथ्यो की कमी मिली। कोर्ट ने पुलिस जांच रिपोर्ट को आधार मानकर इस मामले को खारीज कर दिया और पाया की मॉडल की शिकायत तथ्यो पर आधारीत नही थी। 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें