मुंबई में इन स्टेशनों पर होते है सबसे ज्यादा मोबाईल चोरी

पिछले साल 17 जीआरपी पुलिस थानों में फोन चोरी के 24,010 मामले दर्ज हुए।

मुंबई में इन स्टेशनों पर  होते है सबसे ज्यादा मोबाईल चोरी
SHARES

मुंबई के सबर्ब  रेल नेटवर्क(local railway) में पिछलें साल  प्रतिदिन कम से कम 66 मोबाइल फोन चोरी हुए जिनका कुल मूल्य 2.99 करोड़ रुपए आंका गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा जारी किये आकड़ों के अनुसार ये बात सामने आई है।   उपनगरीय रेल नेटवर्क 350 किलोमीटर में फैला हुआ है। इस पर चलने वाली ट्रेनों में प्रतिदिन लगभग 80 लाख लोग यात्रा(passemger) करते हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 17 जीआरपी पुलिस थानों में फोन चोरी के 24,010 मामले दर्ज हुए। 

ट्रेनों में प्रतिदिन औसतन 66 फोन चोरी हुए। वर्ष 2018 में 32476 फोन चोरी के मामले दर्ज किए गए। गौरतलब है कि जीआरपी अधिकारियों के अनुसार फोन की बरामदगी की दर दस प्रतिशत से भी कम रही। जहां वर्ष 2019 में 2319 फोन(phone) बरामद किए जा सके वहीं, 2018 में केवल 2517 फोन ही मिल सके। कुल 5,724 व्यक्तियों को 2019 में फोन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिनमें से 234 आरोपी नाबालिग थे।पिछले दो सालों में कुर्ला (kurla)जीआरपी द्वारा मोबाइल चोरी के 7,704 केस दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान ठाणे जीआरपी ने 6,935 केस दर्ज किए हैं। 


इसके साथ ही हम आपको बताते चले कि मुंबई में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जो मोबाइल चोरी के मामले में बेदह संवेदनशील समझे जाते हैं, जहां पर चोरी की संभावना बेदह अधिक है। बोरीवली, कल्याण, ठाणे, कुर्ला और वडाला ऐसे ही रेलवे स्टेशनों में से है जहां मोबाइल चोरी होने की संभावना ज्यादा होती है।

कैसे देते है चोरी की वारदात को अंजाम

पहले चोर भीड़ का फायदा उठाकर ट्रेन में घुसते हैं। इसके बाद यात्रियों के जेब से फोन निकाल लेते हैं। फोन निकालने के बाद उसे तुरंत स्विच ऑफ कर देते हैं। इसके बाद चोर फोन को स्थानीय खरीदार को बेच दिया करते हैं। बाद में खरीदार मुंबई के चोर बाजार स्थित लोकल होलसेलर्स को सस्ते दामों में फोन बेच देता है, मगर इन फोनों को दूसरे राज्यों में भेजने से पहले इनका आईएमईआई बदल जाता है। इससे फोन मिलने की गांरटी एकदम खत्म हो जाती है। 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें