मुंबई के पायलट को चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने के आरोप अमेरिका में किया गया गिरफ्तार

अमेरिकी कानून के तहत चाइल्ड पॉर्नोग्रफी के अंतर्गत नाबालिग से जुड़ा विजुअल सेक्शुअल कॉन्टेंट आपराधिक श्रेणी के तहत आते हैं।

मुंबई के पायलट को चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने के आरोप अमेरिका में किया गया गिरफ्तार
SHARES

मुंबई के रहने वाले एक भारतीय पायलट ने अपनी करतूत से देश का सर शर्म से झुका दिया है। इस पायलट को चाइल्ड पॉर्नोग्रफी कंटेंट डाउनलोड करने के आरोप में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया। फ्लाइट में मुख्य पायलट का काम करने वाले इस आरोपी को फ्लाइट लैंड करने के बाद यात्रियों के सामने ही गिरफ्तार कर इसे वापस भारत भेज दिया, साथ ही अमेरिका ने इसका वीजा भी रद्द कर दिया। आपको बता दें कि अमेरिकी कानून के तहत चाइल्ड पॉर्नोग्रफी के अंतर्गत नाबालिग से जुड़ा विजुअल सेक्शुअल कॉन्टेंट आपराधिक श्रेणी के तहत आते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट नई दिल्ली से टेक ऑफ करके अमेरिका के सैन फ्रंसिस्को पहुंची थी। फ्लाइट ने जैसे ही लैंडिंग किया FBI के अधिकारियों ने यात्रियों के सामने ही पायलट को गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है कि FBI इस पायलट पर पिछले 2 महीने से चाइल्ड पॉर्नोग्रफी डाउनलोड करने के शक के चलते नजर रखे हुई थी। इसके साथ ही पायलट के इंटरनेट हिस्ट्री को सबूत के तौर पर जमा किया गया है।

अमेरिकी अधिकारियो ने पायलट का पासपोर्ट जब्त किया और उसका वीजा भी कैंसल कर दिया। अब यह पायलट कभी भी अमेरिका नहीं जा पायेगा।

अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से भारतीय अधिकारियों को इस बारे में डॉजियर सौंपा गया है। हालांकि एयरलाइन्स के एक प्रवक्ता के मुताबिक पायलट को उसके वीजा के कारण डिपोर्ट किया गया।  

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें