महंगी गाड़ी चुरा कर बेचने वाला गिरोह पकड़ा गया


महंगी गाड़ी चुरा कर बेचने वाला गिरोह पकड़ा गया
SHARES

महंगी गाड़ियों को चोरी करके उन्हें दुसरे राज्यों में बेचने वाले एक गिरोह को खार पुलिस ने पकड़ा है। इस गिरोह के पास से पुलिस ने चोरी की हुई एक होंडा सीआरवी गाड़ी इंदौर से बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के चार लोग शमशाद उर्फ सद्दाम चिनाक शेख (22), शिबू बिका (22), केशर साहूद (19) और अग्नेश राजगोर (19) को गिरफ्तार किया है।

खर पुलिस के जांच अधिकारी के अनुसार 30 सितंबर की रात धीरज सावला नामके एक व्यापारी ने खार स्थित अपने घर के मित्र डिनर पर आया हुआ था। गाड़ी का ड्राइवर घर के नीचे ही ही गाड़ी के पास खड़ा था, इतने में चारों आरोपी गाड़ी के पास आएं और ड्राइवर के मुंह पर कपड़ा डाल कर उसके पास से चाभी छीन लिया और गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।

गाड़ी छिनैती की यह सुचना तुरंत पुलिस को दी गयी। पुलिस से बचने के लिए यह चारों गाड़ी लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर भाग गए। लेकिन इंदौर में पुलिस द्वारा लगाये गये नाकाबंदी से घबरा कर यह चारो आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गये। महाराष्ट्र का नंबर देख कर इंदौर पुलिस ने गाड़ी की जानकारी मुंबई पुलिस को दी। इस तरह से इस गाड़ी को खार पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

लेकिन फरार चारो आरोपी ने एक भूल कर दी। गाड़ी से भागते समय चारो आरोपियों के फोन गाड़ी में ही छुट गये थे। इसी फोन के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि इस गैंग ने और कितनी चोरियां की है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें