पुलिस कॉस्टेबल ने लगाया 85 लाख का चूना!

कॉस्टेबल का नाम अनंतप्रसाद देवीदास पांडे (50) है, जो लोगों को नया घर या फिर किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने पर ठगता था।

पुलिस कॉस्टेबल ने लगाया 85 लाख का चूना!
SHARES

किसी को सस्ता घर को तो किसी को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर मुंबई के ही एक पुलिस कॉस्टेबल ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। इस कॉस्टेबल का नाम अनंतप्रसाद देवीदास पांडे (50) है, जो लोगों को नया घर या फिर किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने पर ठगता था।


लोकल ट्रेन में गुंडागर्दी, न्यूज रिपोर्टर सुधीर शुक्ला के साथ मारपीट!


अनंतप्रसाद देवीदास पांडे के गिरफ्तार होने के बाद अब उसकी ठगी का शिकार हुई कई लोग खुलकर उसकी शिकायत दे रहे है। मुंबई के येलोगेट पुलिस स्टेशन में तैनात अनंतप्रसाद देवीदास पांडे ठाणे में रहता है। वो लोगों को अपना परिचय क्राइंम ब्रांच के अधिकारी के रुप में देता था। साथ ही वह लोगों को बताता की उसकी रेलवे और म्हाडा के कई अधिकारियों से काफी गहरे संबंध है और वह लोगों को सरकारी घर और नौकरी भी दिला सकते है।


अभिनेत्री प्रिटी जिंटा छेड़छाड़ मामला: नेस वाडिया को मिली जमानत!


अभी तक कुछ 8 लोगों ने  ठाणे के कासारवाडी पुलिस स्टेशन में इस कॉस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कुछ दिनों पहले ठाणे में रहनेवाले महेश पालीवाल की पहचान पांडे से हुई। पांडे ने पालीवाल से कहा की उसकी उंची पहचान और वह उसे वाइन शॉप का लाइसेंस दिला सकता है। जिसके लिए कॉस्टेबल ने पालीवाल से पैसे भी लिये, लेकिन जब कॉस्टेबल ने पालीवाल के काम के लिए बहाना शुरु किया तो उसके इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में कर दी ।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें