पत्नी के लिए दामाद ने की सास की हत्या


पत्नी के लिए दामाद ने की सास की हत्या
SHARES

पत्नी के साथ नहीं रहने देने पर गुस्से में आकर दामाद ने अपनी सास की हत्या कर दी। घटना बोरीवली की है। इस मामले में बोरीवली जीआरपी ने सूरज यादव (22) को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी सलीम शेख अभी भी फरार है।

रविवार को बोरीवली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 10 के यात्रियों ने प्लेटफॉर्म के करीब ही लोहे के पत्रे से बने एक कमरे के अंदर से भीषण दुर्गंध आने की शिकायत स्थानीय जीआरपी से की। जब जीआरपी के कुछ जवानों ने अंदर जाकर चेक किया तो उन्हें एक 55 वर्षीय महिला की लाश सीमेंट की थैली में बंधी मिली।इस लाश को एक चादर से बांधा गया था। लाश काफी क्षत विक्षत अवस्था में होने के कारण इसे पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।

जीआरपी ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज को जब चेक किया तो उन्हें इस कमरे के बाहर दो संदिग्ध घूमते हुए दिखाई दिए।

मामले की जानकारी देते हुए पश्चिम रेलवे के जीआरपी के डीसीपी पुरुषोत्तम कराड ने बताया कि जब इन दोनों संदिग्ध आरोपियों की तलाशी शुरू थी तो उसी दौरान एक इन दोनों में से एक शख्स उसी स्थान के इर्दगिर्द घूमता हुआ दिखाई दिया जहां से यह लाश मिली थी। जीआरपी की टीम ने तत्काल उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान सूरज यादव के नाम पर हुई है। पूछताछ में इसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। राजू ने बताया कि सलीम शेख की सास का नाम सीताबाई था। सीताबाई ने अपनी बेटी पिंकी की शादी पिंकी से की थी। लेकिन शादी के कुछ साल बाद दोनों में अनबन होने लगी। पिंकी को सीताबाई ने गांव भेज दिया।सलीम के कई बार बोलने के बाद भी सीताबाई पिंकी को मुंबई नहीं ला रही थी। इसी तरह से छह महीने बीत गए।

आखिर 7 सितंबर को सलीम ने अपने दोस्त राजू की सहायता से अपनी सास का गला काटकर हत्या कर दिया और उसे बोरीवली रेलवे स्टेशन पर ठिकाने लगा दिया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें