नशेड़ियों के बीच क्यों बढ़ रही है कफ सिरप की मांग?

पुलिस ने बताया कि काफ सिरप जिसे खांसी के लिए अधिकांश रूप से यूज किया जाता है, पिछले कुछ समय से नशेड़ियों के बीच इसकी काफी मांग बढ़ गयी है।

नशेड़ियों के बीच क्यों बढ़ रही है कफ सिरप की मांग?
SHARES


मुंबई पुलिस (mumbai police) की एंटी नारकोटिक्स सेल (anti narcotics cell) ने कफ सिरप (cough syrup)की 7 हजार बोतलें जप्त की हैं। इन बोतलों को नशे(drug) के रूप में तस्करी किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि काफ सिरप जिसे खांसी के लिए अधिकांश रूप से यूज किया जाता है, पिछले कुछ समय से नशेड़ियों के बीच इसकी काफी मांग बढ़ गयी है।

काफ सिरप की बढ़ रही मांग 

पिछले कुछ समय से एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशे के खिलाफ अपनी मुहीम तेज कर दी है। जिससे मुंबई(mumbai) में नशे की सप्लाई के कमी आई। इसलिए उसके विकल्प के रूप में नशेड़ियों ने नशा करने के लिए काफ सिरप का सहारा लिया।

मुंबई के एंटी नारकोटिक्स सेल के घाटकोपर यूनिट ने पुलिस उपायुक्त शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) की अगुवाई में एक कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान 29 फरवरी के दिन पुलिस ने साकिर मुहम्मद हुसैन रेतीवाला के सामने लगभग 400 नशे की बोतलें पकड़ीं जिनका उपयोग किया जा चुका था। यही ननहीं कुर्ला इलाके से भी इस तरह की कुल 6640 बोतलें जब्त की गयीं। इन सभी बोतलों की अनुमानित कीमतें 13 लाख 28 हजार रुपए आंकी गयीं।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मानखुर्द इलाके से लल्लू भाई कंपाउंड से एक युवक को 17 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। युवक का नाम रबीउल हसन याकूब शेख (22) बताया जाता है। पकड़े गये गांजे की मार्केट प्राइस 3.40 लाख रुपए आंकी गयी. इस मामले में पुलिस ने अन्य दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। 

सूत्रों के मुताबिक प्रतिबंधित काफ सिरप का यूज नशेड़ियों द्वारा धड़ल्ले से किया जाता है। पिछले छह महीने के दौरान अल्फाझोलम गोली की 1286 स्ट्रिप्स जप्त किये गये जिसकी बाजार कीमत 2.53 बताई गयी, जबकि 47 हजार रूपये कीमत के नेत्रावेट गोली की 94 स्ट्रिप्स जब्त किये गये। इन दवाइयों को बिना डॉक्टरी प्रिस्क्रिप्शन के खरीदना गैरक़ानूनी है। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें