मुंबई इंडियंस के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स खिताब की दूसरी प्रबल दावेदार--सट्टेबाज


मुंबई इंडियंस के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स खिताब की दूसरी प्रबल दावेदार--सट्टेबाज
SHARES

आई.पी.एल. में चल रहे मैचेस सट्टेबाजी और कमाई का हाईटैक ऑनलाइन बेटिंग का कच्चा चिट्ठा महाराष्ट्र और गोवा पुलिस के सामने उभरकर आया है। जिसके तार लगभग 4 राज्यो से जुड़ते हुए दिख रहे है। ऐसी बेटिंग साइट्स जिसपर मैच जीतने,हारने,से लेकर स्पॉट बेटिंग पर सीधे एकाउंट में पैसे या तो क्रेडिट होते है या डेबिट होते है और इसकी भनक किसी को कानोकान तक नही लगती।

आई.पी.एल में चल रहे मैच ऑनलाइन बेटिंग और करोड़ो के वारे न्यारे के सट्टेबाजी के धंधे के काले करोबार की कड़ियाँ खोलते हुए गोवा में अंजुना पुलिस ने एक रिसोर्ट में छापेमारी कर 3 लोगो को रिसोर्ट के कमरे से उस वक्त गिरफ्तार किया जब ये चारो आरोपी ऑनलाइन बेटिंग के जरिए करोड़ो के वारे न्यारे करने में जुटे हुए थे।

गोवा पुलिस के एसपी कार्तिक कश्यप के अनुसार अंजुना पुलिस की जांच के मुताबिक ये चारों ही सट्टेबाजों में से 2 सट्टेबाज अहमदबाद और एक सट्टेबाज आगरा के रहनेवाला है। और 5 अप्रैल को ही रिसोर्ट में दाखिल हुए और होटल के वाय फ़ाय का इस्तेमाल करते हुए आई. पी.एल की शुरुवात से ही ऑनलाइन बेटिंग करने में जुटे हुए थे।

इनके पास से अंजुना पुलिस को 11 मोबाइल फोन,एक टी.वी.,2 लैपटॉप जप्त किए है और उन नामो की फेहरिस्त खंगालने में जुटी है जो इन सट्टेबाजों के मार्फत लाखो करोड़ो रुपये लगाकर सट्टेबाजी के इस काले कारोबार के धंधे में जुड़े हुए थे.... अबतक की जांच में अंजुना पुलिस को 4 राज्यो के नेटवर्क का पता चला है जिसके तार कर्नाटक,गुजरात,महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए है...

वही दूसरी तरह नवी मुम्बई क्राइम ब्रांच ने कोलकाता नाईट राइडर्स और सन राईजर्स हैदराबाद परऑन लाइन सट्टे बाजी करते 4 लोगो को गिरफ्तार किया और इनके पास से
एक टीवी एक सेट अप बॉक्स एक लैप टॉप 18 मोबाइल 3 रजिस्टर और 1 लाख 15 हजार रुपये नगद बरामद किया है...यवतमाल पुलिस न के भी आई. पी.एल के क्रिकेट मैचेस पर सट्टा खेल रहे सट्टेबाजों की धर पकड़ करते हुए 30 हजार रुपयों के कैश सहित मुख्य सटोरिया रवि जैसवाल को धर दबोचा...

एक बेटिंग एक्सपेक्टेड ने बताया कि आखिरकार ऑनलाइन बेटिंग किस तरह हो रही है और एक के बाद एक आई.पी.एल के जरिए करोड़ो के वारे न्यारे कैसे हो रहे है उसका कच्चा चिट्ठा हमारी इन्वेस्टीगेशन के दौरान खुलकर सामने आया....जिसमे हर टीम के 5 अप्रैल से लेकर अब तक के परफॉर्मेन्स का रेटकार्ड तैयार हुआ है...

आई. पी.एल. के चल रहे हर मैच पर ((www.Bet365.com और www.betfair.com )) के जरिए सट्टेबाजी जारी है और आई. पी.एल. की मोस्ट फेवरेट टीम है मुम्बई इंडियंस।

ऑनलाइन बेटिंग पर मुम्बई इंडियंस पर 1 रुपए पर 3 रुपये 30 पैसे का भाव है यानि सट्टेबाज मानते है कि मुम्बई इंडियंस खिताब की प्रबल दावेदार है...

जबकि सटेबाजो की दूसरी फ़ेवरेट टीम है जिसके अब तक के परफॉर्मेन्स के आधार पर -1 रुपए पर इस टीम का भाव 4 रुपये 40 पैसे है यानि सट्टेबाज मानते है कि मुम्बई इंडियंस के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स खिताब की दूसरी प्रबल दावेदार है।

सट्टेबाज शुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब को लेकर सट्टेबाज मानते है कि वो किसी तरह अपने पॉइंट्स और मैच बचा पाई तो वही उसके लिए बड़ी बात होगी और इसी के चलते बाजार में उसका भाव 12 रुपए 50 पैसा है यानि कि सट्टेबाजों की नजर में ये टीम किसी भी हालत में खिताब नही पा सकती....ऐसे मे अगर आनेवाले मैचों में अगर किंग्स इलेवन पंजाब ने बड़ा उलटफेर किया तो उसपर दाव लगानेवाले सटोरी रातोरात करोड़पति हो जाएंगे...

इसी तरह दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस का भाव 1 रुपए पर 10 रुपये 50 पैसे है....

भारत के कप्तान विराट कोहली की टीम सटोरियो की नजर में स्पॉट फिक्सिंग के लिए फेवरेट टीम है...बड़े नामों वाली इस टीम के विराट कोहली,ए. बी.डिविलियर्स,शेन वाटसन,की बल्लेबाजी,टोटल स्कोर,ओवर, विकेट,और चोक छक्के पर ही सटोरिए पैसा बटोर रहे है...लेकिन उसे फेवरेट नही मानते और जल्द बाहर होनेवाली टीम करार देते हुए 1 रुपये पर 7 रुपए 20 पैसे के भाव मे आंक रहे है....

राइजिंग पुणे सुपर जॉइंट पिछले हारे दोनों मैचों के बाद 1 रुपये पर 12 रुपए के भाव मे पिछड़ी टीम मानी जा रही है जिसमे न धोनी का बल्ला चल रहा है और न ही स्मिथ का जादू..…

जबकि डिफेंडिंग चैंपियन हैदराबाद सन राइजर इस वक्त ग्लेन मैक्सवेल,युवराज सिंह और डेविड वार्नर के भरोसे पर सट्टेबाजों की नजर में 1 रुपये पर 5 रुपये 20 पैसे के भाव पर अभी भी सटेबजो की उम्मीद पर टिकी है..

हालाकि इन सभी टीमों में टॉप फेवरेट टीमों को छोड़ कर सट्टेबाज हर मैच में स्पॉट फिक्सिंग के जरिये पैसा बटोरने में जुटे हुए है...जिसमे फेवरेट टॉप स्कोरर बैट्समैन अभी भी विराट कोहली है जिसे सट्टेबाज अभी भी अपना ट्रम्प कार्ड मानते है जो आज नही तो कल ताबड़तोड़ बल्लेजबाजी कर डूबे पैसों की भरपाई करेगा...जबकि दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर और तीसरे नंबर पर ए. बी.डिविलयर्स है....

जबकि शिखर धवन को लेकर सट्टेबाजों का मानना है की भले शिखर धवन पूरे साल खराब खेले लेकिन हर बार इंक्रीमेंट और अपेरसल के पहले कुछ अच्छे परफॉर्मेस करके एक बार फिर टॉप लिस्ट में पहुच जाता है इसलिय ए. बी.डीविलियर्स के बाद शिखर धवन चौथे पायदान पर है और ये सभी खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग के लिए सट्टेबाजों की पहली पसंद है।

फिलहाल जाच एजेंसियों की नजर वेबसाइट से हो रही ऑनलाइन बेटिंग पर ही गड़ी है लेकिन सबसे बडी परेशानी ये है कि चाहकर भी वो इसपर नकेल नही कस पा रहे और महज नेट कनेक्शन के जरिए ऑपरेट हो रहे इस काले कारोबार का नेक्सेस तलाशना जाच एजेंसियों के लिए नाको चने चबाने से कम नही।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें