खाड़ी देशों में नौकरी के बहाने भेज कर वेश्यावृत्ति कराने वाला अंतर्राष्टीय गिरोह का हुआ पर्दाफ़ाश


खाड़ी देशों में नौकरी के बहाने भेज कर वेश्यावृत्ति कराने वाला अंतर्राष्टीय गिरोह का हुआ पर्दाफ़ाश
SHARES

एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो महिलाओं को खाड़ी देश में नौकरी देने के लालच में ले जाता और इन्हे वहां देह व्यापार में झोंक देता था। सेल ने इस मामले में मुंबई में काम कर रहे गिरोह के दो सदस्यों मोहम्मद शेख(56) और टिंकू राज (36) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में 12 भारतीय महिलाओं को नौकरी का लालच देकर बहरीन ले गए और उनसे जबरन वेश्यावृत्ति करवाई गयी।

क्या है मामला?

सूत्रों के मुताबिक मुंबई के नागपाड़ा में रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती की पहचान कमाल शेख से हुई। कमाल शेख महिलाओं को खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने का काम करता था, जब यह बात युवती को पता चली तो उसने भी कमाल से खाड़ी देश में नौकरी करने की इच्छा जताई। इसके बाद कमाल ने महिला को बताया कि बहरीन के एक होटल में नौकरी की जगह खाली है 50 हजार वेतन मिलेगा। इतना सुनने के बाद युवती काफी खुश हो गई। 

इसके कुछ दिन बाद कमाल में युवती को बताया कि उसे सलीम नामका एक व्यक्ति बहरीन लेकर जाएगा और वही उसके नौकरी की व्यवस्था करेगा। और थोड़े ही दिन बाद यानी 13 जुलाई को युवती सलीम के सेहत बहरीन चली गई।

बहरीन जाने के बाद थोड़े दिन तो युवती की मां के बैंक खाते में पैसे जमा होते रहे लेकिन इसके बाद पैसे आना बंद हो गए। कुछ महीने बीतने के बाद एक दिन युवती ने अपनी मां को फोन कर बताया कि यहां पर उसके साथ जबरन वेश्यावृत्ति कराई जा रही है और उसका पासपोर्ट भी जमा कर लिया गया है उसे किसी तरह से यहां से निकाले। 

इतना सुनने के बाद युवती की मां के होश उड़ गए, वह तुरंत कमाल शेख के पास गयी और सारी बात बताई। इसके बाद कमाल ने युवती की मां से कहा कि वह उसे 2 लाख रुपया दे तभी वह युवती को वहां से निकालेगा वर्ना उसे वहीं मार दिया जाएगा। युवती की मां ने किसी तरह से कमाल को 2 लाख रुपया दिया, और थोड़े दिन ही बाद यानी 22 अक्टूबर को युवती मुंबई अपने घर आ गयी।

इसके बाद युवती ने कमाल के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस को एंटी एक्सटॉर्शन सेल को सौंप दिया गया। सेल ने जब जांच शुरू की तो इस गिरोह के दो एजंटों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अब तक 12 महिलाओं को नौकरी का लालच देकर विदेश भेजा और उनसे देह व्यापार करवाया।

अब पुलिस आगे यह जांच कर रही है की इस गिरोह के तार कहां तक फैले हैं और इस गिरोह से कौन-कौन जुड़ा है?

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें