ड्रग तस्करी में एक नाइजीरियन सहित 4 गिरफ्तार


ड्रग तस्करी में एक नाइजीरियन सहित 4 गिरफ्तार
SHARES

एंटी नारकोटिस्क सेल ने कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी करने के आरोप में दो दिन में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं सेल ने इनके पास से 16 लाख रुपए की ड्रग भी बरामद किया।

लाखो की चरस बरामद
एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली कि मुंबई के कांदिवली और आजाद मैदान में कुछ लोग ड्रग तस्करी करने वाले हैं। इसके बाद कांदिवली एएनसी के अधिकारीयों ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से मालवाणी से चरस तस्करी करते हुए सलीम हबीब खान को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। सलीम के पास से एएनसी को 3 लाख रुपए की चरस भी मिली।

एएनसी की आजाद मैदान यूनिट ने लाला कंपाउंड, कल्पना सिनेमा, कुर्ला से ड्रग तस्करी करते हुए असगर अली शेख (42) नामके एक शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस को इसके पास से 5.75 लाख रुपए की 1 किलो भी मिली। 

नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
अंधेरी यूनिट ने हाई सोसायटी में एमडी और नशीला पदार्थ तस्करी करने के आरोप में एक नाइजीरियन नागरिक चिनसो उदेगो (26) किया। पुलिस को इसके पास से 5 लाख रूपये की एमडी ड्रग भी मिली। जबकि वर्ली यूनिट ने लक्ष्मण पुदुकोण नामके एक युवक को 81 एलएसडी पेपर सहित गिरफ्तार किया। इस एलएसडी पेपर की कीमत बाजार में 2.39 लाख रुपए है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें