छोटा शकिल सहित चार लोगों पर मकोका के तहत केस दर्ज


छोटा शकिल सहित चार लोगों पर मकोका के तहत केस दर्ज
SHARES

भारत के सबसे बड़े दुश्मन और 1993 मुंबई बम धमाके के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सिपहसलार छोटा शकील सहित चार लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मकोका के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक दादर के शिवाजी पार्क में रहने वाले एक उद्योगपति को दो दिन पहले कोई फोन कर हफ्ता देने की धमकी दी और हफ्ता न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी। उद्योगपति के पत्नी के मुताबिक वह फोन करने वाला छोटा शकील था।


बंदूक की नोक पर मांगा हफ्ता

दादर के शिवाजी पार्क में रहने वाले उद्योगपति को कुछ दिन पहले तीन लोगों ने बंदूक की नोक पर पर पांच लाख रूपये हफ्ता देने की धमकी दी। डर के मारे उद्योगपति ने पांच लाख रूपये दे दिए, लेकिन इसके बाद भी इन लोगों ने और हफ्ता मांगना जारी रखा। इससे परेशान होकर उद्योगपति ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में छोटा शकील सहित उन तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। उद्योगपति की पत्नी ने दावा करते हुए पुलिस को बताय कि उसके पास खुद छोटा शकील ने फोन किया और हफ्ता न देने पर जान से मारने की धमकी दी।


गिरफ्तार हुआ कुख्यात आरोपी

पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने अपनी जांच में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमे से मुख्य आरोपी का नाम बिलाल शम्सी है। पुलिस ने बताया कि बिलाल आपराधिक पृष्ठभूमि का है। पुलिस के अनुसार इन्हे जिस शिकार से हफ्ता वसूली करना होता था उससे शकील की बात फोन पर बिलाल ही करवाता था। बिलाल के अलावा पुलिस ने शकील ओबेल आदिल, चांद शेख और नूरानी खान के ऊपर मकोका के अंतर्गत केस दर्ज किया है। साथ ही पुलिस इस बात की भी पुष्टि की कि इस मामले में छोटा शकील ने भी फोन कर धमकी दी थी।


कौन है बिलाल?

70 के दशक में बिलाल शम्सी का बाप एक बड़ा तस्कर था। बताया जाता है कि बिलाल का बाप काफी कुख्यात था। यही नहीं लोग यह भी कहते हैं कि बिलाल के बाप के अंडर में दाऊद, छोटा शकील और राजन जैसे कई डॉन ने काम किया है, बाद में बिलाल भी बड़ा होकर शकील के अंडर में हफ्ता वसूलने का काम करने लगा।






Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें