अंडरवर्ल्ड डॉन फहिम मचमच के नाम से लोगों को धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अश्फाक के एक मित्र अहमद राजा अफरोज वधारिया ने एक दिन उस व्यवसायी को फोन किया और खुद को डॉन फहीम मचमच का राईट हैण्ड बताते हुए धमकी दी कि वह अश्फाक से पैसे न मांगे

अंडरवर्ल्ड डॉन फहिम मचमच के नाम से लोगों को धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
SHARES

मुंबई पुलिस की एंटी एक्स्टोर्शन सेल ने अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक रखने वाले अहमद राजा अफरोज वधारिया को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि अफरोज भगौड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के एकदम खास है। अफरोज अंडरवर्ल्ड डॉन फहीम मचमच के नाम से मुंबई के व्यवसाइयों को धमकी देकर उनसे उगाही किया करता था। इस गिरफ्तारी को मुंबई पुलिस के लिए एक बड़ी कमियाबी माना जा रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले बिल्डर, चीन और दुबई से इलेक्‍ट्रॉनिक की वस्तुएं आयात करने वाले व्यवसाइयों ने शिकायत दर्ज कराई थी। अश्फाक रफीक टॉवलवाला और एक व्यवसायी ने मिल कर एक बिजनस शुरू किया था। बिजनस तो नहीं चला साथ ही व्यसायी का काफी पैसा भी इसमें चला गया।व्यवसायी ने अश्फाक से बिजनस के 15 लाख रूपये मांगे लेकिन अश्फाक देने म आनाकानी करता था। इसके बाद अश्फाक के एक मित्र अहमद राजा अफरोज वधारिया ने एक दिन उस व्यवसायी को फोन किया और खुद को डॉन फहीम मचमच का राईट हैण्ड बताते हुए धमकी दी कि वह अश्फाक से पैसे न मांगे, यही नहीं बात नहीं मानने पर वधारिया ने व्यवसायी को अंजाम भुगतने की भी धमकी दी। व्यवसायी को यह फोन 13 और 16 जुलाई को भी किये गये थे। इसके बाद व्यवसायी ने मुंबई पुलिस ने इसकी शिकायत की। 

वधारिया अफरोज छोटा शकील के अंडर में काम करता था। इसका मुख्य काम हवाला के पैसों को ठिकाने लगाना था। सूत्रों की मानें तो वधारिया को गिरफ्तार करने के लिए जांच एजेंसियों ने पहले से ही लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया गया था।

बताया जाता है कि वह काफी समय से देश से बाहर रह रहा था, मंगलवार को वह जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा उसे सुरक्षाकर्मियों ने हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें