एटीएम की बैटरी चुराने वाले तीन गिरफ्तार

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो जिस एटीएम में लगे सीसीटीवी की सहायता से इन चोरों की शिनाख्त लग गयी।दरअसल ये जब सीसीटीवी वायर को काट रहे थे तभी इनके चहरे रिकॉर्ड को चुके थे।

एटीएम की बैटरी चुराने वाले तीन गिरफ्तार
SHARES

मुंबई पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो एटीएम मशीन तोड़ कर उसमें से कैश की जगह मशीन की बैटरी ही चुरा लेते थे। पुलिस के मुताबिक अब तक इन चोरों ने लगभग 100 से अधिक बैटरी चुरा चुके हैं।इनके निशाने पर मुंबई सहित आसपास के इलाके जैसे पनवेल और ठाणे के एटीएम भी होते थे।

अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक अग्रीपाड़ा पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों ने एटीएम तोड़ कर उसमें से 12 बैकअप बैट्रियों को चुरा लिया। साथ ही उन्होंने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के वायर भी काट दिए और कैमरे भी चुरा ले गए। यही नहीं चोरों ने इंटरनेट राउटर्स भी चुरा लिए। इन सभी की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए के आसपास थी।

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो जिस एटीएम में लगे सीसीटीवी की सहायता से इन चोरों की शिनाख्त लग गयी।दरअसल ये जब सीसीटीवी वायर को काट रहे थे तभी इनके चहरे रिकॉर्ड को चुके थे। इसके बाद पुलिस ने सलाहुद्दीन खान (50), जमील शेख (42) और कृष्णा पाटिल (40) को गिरफ्तार कर लिया। 

अग्रीपाड़ा पुलिस ने बताया कि जमील और कृष्णा बैटरी का काम करते हैं. इनके पास से कुल 55 बैटरी मिले हैं. अब पुलिस इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें