सड़क के गड्ढे ने ली एक पुलिस वाले की जान


सड़क के गड्ढे ने ली एक पुलिस वाले की जान
SHARES

मुंबई की खस्ताहाल सड़को ने एक और जान ले ली, और इस बार इन गड्ढो का शिकार बना है एक पुलिस वाला। विलेपार्ले पुलिस के डिटेक्शन स्टाफ में काम करने वाले संतोष शिंदे नाम के पुलिसकर्मी की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। इस मामले में वाशी पुलिस ने सायन और पनवेल हाईवे की देखभाल करने वाले और सड़क पर लगे लाइट और गड्ढे भरने वाले की जिम्मेदारी निभाने वाले के खिलाफ भी मर्डर का चार्ज लगाया है।

विलेपार्ले पुलिस स्टेशन डिटेक्शन विभाग में काम करने वाले संतोष शिंदे 31 अगस्त की रात ड्यूटी करने के बाद बाइक से रोज की तरह अपने घर नवी मुंबई के नेरुल जा रहे थे। जब वे वाशी गांव पहुंचे तो सड़क पर अँधेरा होने के कारण वे सड़क पर गड्ढे को देख नहीं सके और उसमे गिर पड़े।  यह हादसा इतना बड़ा था कि बाइक से गिरने के बाद शिंदे कुछ दूर तक घिसटते हुए गये। हालांकि शिंदे ने हेलमेट भी पहना हुआ था बावजूद इसके उन्हें काफी चोट लगी। शिंदे को तत्काल वाशी के एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन गुरूवार रात साढ़े 12 बजे के आसपास उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद शिंदे के भाई रविन्द्र शिंदे ने कहा कि मैं खुद उस स्थान पर गया जहां यह दुर्घटना घटी थी। रविन्द्र ने बताया कि गड्ढा ढाई फीट लंबा, 1 फीट चौड़ा और आधा फीट गहरा था।

संतोष शिंदे के परिवार में उनकी पत्नी वैशाली(38),बेटा विघ्नेश(13) और बेटी सई(8) हैं। पत्नी वैशाली ने रुंधे स्वर में कहा कि गड्ढे के कारण मेरे पति की जान गयी है। अगर गड्ढा भरा हुआ होता तो मेरे पति जीवित होते।


डिटेक्शन में कई केस को उनके अंजाम तक पहुँचाने वाले शिंदे का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास स्थान सतारा के तसगांव में किया गया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 






Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें