कमला लैंडमार्क के 4 संचालक हुए गिरफ्तार


कमला लैंडमार्क के 4 संचालक हुए गिरफ्तार
SHARES

घर और गाला दिलाने के नाम पर कई लोगों को चूना लगा कर करोड़ो रूपये ऐंठने के नाम पर कमला शांति लैंडमार्क प्रॉपर्टी. प्रा. लि. के 4 संचालकों के खिलाफ EOW (economic offence wing) ने केस रजिस्टर्ड किया है। बताया जाता है कि 250 निवेशकों से लगभग 300 करोड़ रूपये उगाहे गए हैं। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।

क्या था मामला?
सुदक्षिणा प्रा ट्रेडिंग लि. के संचालक किशोर लहानी द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत के मुताबिक उन्होंने 2007 में अंधेरी के कमला कॉर्पोरेट पार्क में 2.39 करोड़ रूपये का गाला ख़रीदा था। और डील के मुताबिक ही एग्रीमेंट पेपर भी तैयार करवाए गए थे। साथ ही 4 मार्च 2013 को उन्हें आनन-फानन में कब्ज़ा भी दे दिया गया, लेकिन मामले की पोल उस समय खुली जब लहानी को 16 मई 2016 में यह पता चला कि यह गाला किसी सुबोध शाह नाम के शख्स को भी बेचा गया है और जो एग्रीमेंट उनके नाम से बना है दरअसल वह नकली है।


हुई शिकायत दर्ज 
इसके बाद लहानी ने कमला शांति लैंडमार्क प्रा. लि. के संचालक जितेंद्र जैन, जिनेद्र जैन, केतन शाह और रमेश जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा  409, 420, 465, 467, 468, 471, 120(b) व मोफा की धारा 3,4,5, 13, 14(1) (2) अंतर्गत केस दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार किया।


250 लोगों ने किया है कम्प्लेन 
बताया जाता है कि इनके खिलाफ दर्ज यह 22वीं रिपोर्ट है। यही नहीं इनके इन चारो आरोपियों के खिलाफ कुल 250 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर जाँच शुरू कर दी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें