इस पुलिस अधिकारी में खुले आम की ऐसी हरकत, विडियो हुआ वायरल

जब विडियो बनाने वाले शख्स ने इनसे पूछा किबिना हेलमेट के बाइक क्यों चला रहे हैं तो साहब बिफर गये और बिगड़ते हुए बोलो, तुम कौन होते हो यह पूछने वाले? तुम्हे यह अधिकार किसने दिया?

इस पुलिस अधिकारी में खुले आम की ऐसी हरकत, विडियो हुआ वायरल
SHARES

सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुंबई पुलिस का एक अधिकारी मुंबई की व्यस्त सड़क पर सरपट अपनी बाइक चलाते हुए नजर आ रहा है। यही नहीं वह अधिकारी न तो हेलमेट पहने हुआ है और न ही किसी लाल सिग्नल पर रुक रहा है। जब एक शख्स ने उसे बिना हेलमेट पहने हुए बाइक चलाने को लाकर सवाल किया तो अधिकारी महोदय बिफर गये. विडियो वायरल होने के बाद ट्राफिक विभाग ने अब अधिकारी पर कार्रवाई किया है।

क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर जो विडियो वायरल हो रहा है उसके मुताबिक़ बिना हेलमेट पहले यह पुलिस अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा है। और एक बाइक वाला इनका विडियो बना रहा है। चलते हुए जब एक सिग्नल आता है तो यह पुलिस वाला सिग्नल तोड़ कर आगे निकल जाते है बगैर यह सोचे की यह अपने साथ साथ वे दुसरे के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं।


जब विडियो बनाने वाले शख्स ने इनसे पूछा किबिना हेलमेट के बाइक क्यों चला रहे हैं तो साहब बिफर गये और बिगड़ते हुए बोलो, तुम कौन होते हो यह पूछने वाले? तुम्हे यह अधिकार किसने दिया?

इसके बाद शख्स ने यह विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। पुलिस विभाग ने भी कार्रवाई करते हुए 700 रुपए का ई-चालान इन्हें भेज दिया।

बताया जाता है कि अधिकारी महोदय मुंबई पुलिस में पुलिस उपनिरीक्षक की पोस्ट पर हैं, इनकी ड्यूटी मुंबई पुलिस के आर्म्स डिपार्टमेंट में लगी है।   

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें