'लोन वूल्फ' पर मुंबई पुलिस की कड़ी निगाह


'लोन वूल्फ' पर मुंबई पुलिस की कड़ी निगाह
SHARES

लोन वूल्फ को लेकर अब मुंबई पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है। लोन वूल्फ से सामना करने के लिए मुंबई पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। मुंबई पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसलगीकर ने मुंबई के 93 पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के लिए लोन वूल्फ से निपटने के लिए एक नियमावली निकाली है। इस नियामवली में लोन वूल्फ से निपटने और उसे पहचानने के बारे में कई जानकारियां दी गई है।

मौजूदा समय में सोशल मीडिया का दायरा काफी बढ़ गया है। सोशल मीडिया के जरिए कई युवाओं का ब्रेन वॉश किया जा रहा है। मुंबई पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिस स्टेशनो को आदेश दिया है की वह ऐसे कारनामों पर अपनी बारिकी से नजर बनाए रखे।

सोशल मीडिया पर नजर रख जो भी युवक फ्रश्टेशन, रैडिकल विटार या फिर आत्महत्या करने का विचार रखते हो ऐसे युवको की पहचान इस नए नियामावली से की जा सकती है।

क्या है लोन वूल्फ

लोन वुल्फ एक आतंकवादी है जो अकेले ही काम करता है। किसी भी हिंसक गतिविधि को करने के लिए उन्हें किसी की मदद या आदेश की आवश्यकता नहीं है। ऐसे भेड़िया भड़काऊ भाषणों के विचारो का सहारा लेकर लोगों को भड़काते है। चूंकि लोन वूल्फ अकेले काम करते है इसलिए उन्हे पहचानना मुश्किल होता है। लोन वुल्फ के हमले आतंकवादी हमलों की तुलना में कम है लेकिन पिछलें कुछ समय से उनके हरकतो में वृद्धि हो रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें