वाहनों के नंबर प्लेट पर नाम, 2272 के खिलाफ हुई कार्रवाई

परिवहन पुलिस एक मुहीम चला रही है, जिसके अंतर्गत धारा 51 के तहत उन वहां चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिनके वाहनों के नंबर प्लेट फैन्सी या फिर ख़ास नाम या डिजाइन में लिखे होंगे।

वाहनों के नंबर प्लेट पर नाम, 2272 के खिलाफ हुई कार्रवाई
SHARES

दादा, शरद,बाबा,पवार, नाना, बॉस के खिलाफ मुंबई की परिवहन पुलिस ने कार्रवाई की है। आप कुछ और सोचे इससे पहले आपको बता दें कि ये लोग कोई इंसान नहीं हैं बल्कि ऊपर लिखे जितने भी नाम हैं दरअसल सभी वाहनों के नंबर प्लेट में लिखे नंबर हैं। वाहनों में फैन्सी नंबर प्लेट लगाना, स्टाइल में नंबर लिखाना कोई नयी बात नहीं है, लेकिन अब ऐसा करने पर वाहन मालिक को मुश्किल हो सकती है। मुंबई परिवहन पुलिस ने ऐसे 2272 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है जिनके वाहनों के नंबर प्लेट नियमों के खिलाफ थे।

परिवहन पुलिस एक मुहीम चला रही है, जिसके अंतर्गत धारा 51 के तहत उन वहां चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिनके वाहनों के नंबर प्लेट फैन्सी या फिर ख़ास नाम या डिजाइन में लिखे होंगे। अपनी इस मुहीम में परिवहन पुलिस अब तक 2272 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।

नंबर प्लेट के लिए ट्रैफिक विभाग ने कुछ विशेष नियम बनाये हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरुरी है...

1) कार अथवा बाइक के नंबर प्लेट्स पर लिखे अंकों का आकार कम से कम 2 इंच से कम नहीं होना चाहिए।

2) नंबर प्लेट पर कार या बाइक का नंबर पढ़ने योग्य होना चाहिए। इसके लिए फैंसी नंबर प्लेट लगाना अनुचित है। 

3) कार या बाइक पर नंबर प्लेट पर सभी नंबरों का आकार समान होना चाहिए।

4) अगर आपकी कार चोरी हो जाती है, तो आप पुरानी कार के नंबर को नई कार की नंबर प्लेट पर लगा सकते हैं। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने नया सर्कुलर निकाल कर नया आदेश जारी किया है।

5) नंबर प्लेट पर किसी भी तरह के प्रतीक या चिन्ह लगाना नियमों के खिलाफ है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें