सातवीं मंजिल से गिर कर हुई बच्ची की मौत

खेलते-खेलते अचानक प्रियल बालकनी में चढ़ गयी, हालांकि बालकनी में लोहे की ग्रिल और ग्रिल में मच्छरों को रोकने के लिए जाली लगाई गयी थी, बावजूद इसके जब प्रियल ग्रिल में से नीचे झांकने लगी तो लगी हुई जाली सहित वह भी नीचे आ गिरी।

सातवीं मंजिल से गिर कर हुई बच्ची की मौत
SHARES

मुंबई के करीब नालासोपारा में इमारत की सातवीं मंजिल से गिर कर एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गयी। बच्ची का नाम प्रियल दास था, बताया जाता है कि यह हादसा उस समय घटा जब बच्ची बिल्डींग की बालकनी में खेल रही थी।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रियल दास अपने मां-बाप के साथ नालासोपारा के यशवंत गैलक्सी के संदीप हाइट्स नामकी बिल्डिंग में रहती थी। घटना वाले दिन प्रियल बिल्डिंग की बालकनी में खेल रही थी। खेलते-खेलते अचानक प्रियल बालकनी में चढ़ गयी, हालांकि बालकनी में लोहे की ग्रिल और ग्रिल में मच्छरों को रोकने के लिए जाली लगाई गयी थी, बावजूद इसके जब प्रियल ग्रिल में से नीचे झांकने लगी तो लगी हुई जाली सहित वह भी नीचे आ गिरी।  

इस बारे में प्रियल के परिजन का कहना है कि उन्होने कई बार बिल्डर से मच्छर की जाली लगाने को कहा था लेकिन बिल्डर उनकी मांग को अनसुना कर रहा था। इसके बाद घर वालों ने खुद ही एक जाली लाकर लगाई थी। लेकिन वह जाली खराब हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने एडीआर दाखिल कर लिया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें