...तो सचिन वाझे का प्लान दो लोगों का एनकाउंटर कर हीरो बनने का था!

बताया जा रहा है कि औरंगाबाद से चोरी हुई मारुति इको कार में को दो लोग चलाकर एंटीलिया के बाहर खड़ी करते, जिसमें आईईडी फिट होता।

...तो सचिन वाझे का प्लान दो लोगों का एनकाउंटर कर हीरो बनने का था!
SHARES

उद्योगपति मुकेश अंबानी (mukesh ambani) के घर के बाहर विस्फोटक से भरे वाहन की जांच करते हुए एनआईए (NIA) के हाथ हर दिन नई-नई जानकारी लग रही है। इसी कड़ी में एनआईए ने खुलासा किया है कि इस मामले में हिरासत में चल रहे सचिन वाझे अन्य दो लोगों का एनकाउंटर करना चाहता था। ताकि वह उन्हीं दो लोगों पर गाड़ी खड़ी करने का आरोप लगा सके। और लोगों की नजर में हीरो बन जाए।

जांच एंजेसी को संदेह है कि, 5 मार्च को मनसुख हिरेन की हत्या के पीछे ऐसी कोई योजना रही होगी। साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हिरेन की मौत को जानबूझकर सुसाइड बनाया गया है। अगर समय पर वाझे को न पकड़ा गया होता तो अन्य दो लोगों की मौत निश्चित थी।

गौरतलब है कि, 25 फरवरी को विस्फोटक से लदी कार मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी मिली थी। सूत्रों के मुताबिक, वाझे का असली प्लान यह था कि 'एंटीलिया' के बाहर बम प्लांट करने के बाद दो लोगों (एनआईए ने पहचान नहीं बताई है) की गोली मारकर हत्या की जाती और सचिन वाझे केस को सॉल्व करने का दावा करता। सचिन वाझे के घर पर 17 मार्च को छापेमारी के दौरान यह पासपोर्ट मिला था। 

बताया जा रहा है कि औरंगाबाद से चोरी हुई मारुति इको कार में को दो लोग चलाकर एंटीलिया के बाहर खड़ी करते, जिसमें आईईडी फिट होता।

NIA ने इस गाड़ी का नंबर प्लेट मीठी नदी से बरामद किया है। लेकिन सचिन वाझे का 'प्लान ए' फेल हो गया तो उसने 'प्लान B' का इस्तेमाल किया और मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो कार का इस्तेमाल किया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें