स्पाइडर मैन गैंग हुआ गिरफ्तार, 11वीं मंजिल पर चढ़ कर बच्चे ने किया था चोरी


स्पाइडर मैन गैंग हुआ गिरफ्तार, 11वीं मंजिल पर चढ़ कर बच्चे ने किया था चोरी
SHARES

जुहू पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिसे स्पाइडर टोली कहा जाता है। यह टोली उंची उंची बिल्डिंगों में पाइप के सहारे चढ़ कर घरों में चोरी करते थे। इस टोली में शामिल दो बच्चों सहित कुल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस गिरोह की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। कुछ दिनों पहले जुहू पुलिस को सुचना मिली कि चोरी करने वाला यह गिरोह मीठीबाई कॉलेज के आसपास अपने काम को अंजाम देने आया हुआ है। पुलिस ने जाल बिछा कर इस टोली के चार लोगों देवेंद्र (21) काशिनाथ विश्वकर्मा (22) कृष्णा देवेंद्र (20) और प्रेमकुमार देवेंद्र(22) को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेहि पर पुलिस ने इनकी टीम में शामिल दो बच्चों को भी अपनी हिरासत में लिया। पुलिस को इनके पास से 20 मोबाइल फोन, 1 आईफोन सहित एक लाख 28 हजार रूपये के गहने सहित कुल 2.86 लाख का सामान भी मिला है।

स्पाइडर बच्चे करते थे चोरी

जुहू जैसे इलाकों में जहां उंची-उंची इमारतें हैं उन इमारतों में यह बच्चे पाइप के सहारे बड़ी ही आसानी से चढ़ जाते थे। रात के अंधेरे में अपने काम को यह बच्चे बड़ी ही सफाई से अंजाम देते थे। जिस घर की खिड़की खुली होती थी उसी घर में यह घुस  कर घर को 'साफ' कर देते थे। इसी गिरोह के पूछताछ में एक बच्चे ने यह कबूल भी किया कि उसने 11वीं मंजिल पर चढ़ कर चोरी किया है।

जुहू पुलिस के जांच अधिकारी राहुल देशमुख ने बताया कि अब तक इस गिरोह ने इलाके के तीन घरों में चोरी और सात चोरियां घर के बाहर की हैं, साथ ही यह गैंग खार और अंधेरी में भी सक्रीय था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 




Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें