एक साल के 33,526 गर्भपात


एक साल के 33,526 गर्भपात
SHARES

जहां एक और मुंबई में गर्भपात रोकने के लिए सरकार कई तरह की कोशिशे कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक चौकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। एक RTI के तहत मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में एक साल में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) ऐक्ट 1975 के तहत 33,526 गर्भपात किए गए हैं। इसमें 32,156 शादीशुदा औरतें हैं जबकि 1,336 अविवाहित महिलाएं शामिल हैं।

अगर आकड़ों पर यकीन करें तो यह चौकानेवाले हैं। पिछलें कई सालों से सरकारें गैरकानूनी गर्भपात पर रोक लगाने के लिए कई तरह की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इन आकड़ों से साबित होता है कि सरकारों की कोशिश नाकाफी दिख रही है। RTI ऐक्टिविस्ट चेतन कोठारी ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा गर्भपात रोकने की बात की जाती है वहीं दूसरी ओर एक साल में मुंबई में 33,526 गर्भपात हुए हैं। हालांकी ये सारे गर्भपात एमटीपी ऐक्ट के तहत हुए है फिर भी सरकार और समाज के लिए ये चिंताजनक है।

यह भी पढ़े- गर्भपात की दवाइयां बेचने वाले अस्पताल में एफडीए का छापा

नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें