महिला पत्रकार को अश्लील मेसेज भेजने वाला ओडिशा से हुआ गिरफ्तार

इसी बीच, इसी साल जुलाई में, शिकायतकर्ता महिला को पता चला कि उसके नाम का किसी ने फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया है। साथ ही उसमें शिकायतकर्ता महिला की तस्वीर का इस्तेमाल हुआ था।

महिला पत्रकार को अश्लील मेसेज भेजने वाला ओडिशा से हुआ गिरफ्तार
SHARES

मुंबई (Mumbai) में एक राष्ट्रीय समाचार चैनल (News Channel) के लिए काम करने वाली महिला पत्रकार (Journalist) के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट (Fake Twitter Account) बनाकर उसे बदनाम करने का मामला सामने आया है। इस मामले में मलबार हिल पुलिस ने 45 वर्षीय कैलास यादव को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। मलबार हिल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है। 

राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर काम करने वाली 32 वर्षीय युवती ने 2018 में शादी कराने वाली मैरिज ब्यूरो वेबसाइट पर अपना नाम रजिस्टर किया था। जहां पर युवती की पहचान कैलाश से हुई। बहुत ही कम समय में दोनों ने आपस में अपने नंबर शेयर किए। पर कैलाश की कुछ बातें युवती को अच्छी नहीं लगती थी, जिसके कारण उसने आने न बढ़ने का निर्णय लिया। यह बात कैलाश को नहीं भाई और उसका ईगो जाग उठा और उसने महिला को अश्लील मेसेज भेजने शुरु कर दिए। पर महिला के मना करने पर उसने मेसेज भेजने बंद कर दिए। फिर युवती को 2019 में किसी अंजान नंबर से अश्लील मेसेज आया। शिकायत करने पर उसने मेसेज भेजने बंद कर दिए। पर आगे जो हुआ वह और भी हैरान करने वाला है। 

यह भी पढ़ें: त्योहार पर नियम ना माननेवालों पर मामले दर्ज

इसी बीच, इसी साल जुलाई में, शिकायतकर्ता महिला को पता चला कि उसके नाम का किसी ने फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया है। साथ ही उसमें शिकायतकर्ता महिला की तस्वीर का इस्तेमाल हुआ था। उस ट्विटर से कुछ आपत्तिजनक संदेश भी अपलोड किए गए थे। आखिरकार, महिला ने मलबार हिल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। तदनुसार, पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 (डी) और धारा 66 (ए) और 67 (ए) के रोकथाम के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने कैलाश यादव को उड़ीसा से गिरफ्तार किया। आरोपी कोई काम नहीं कर रहा है और शादीशुदा है। पुलिस ने कहा कि उसकी पत्नी उड़ीसा में रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने कहीं किसी और महिला को परेशान करने की कोशिश तो नहीं की है। 

यह भी पढ़ें: मुंबई में विसर्जन के लिए कड़ी पुलिस सुरक्षा

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें