तेल माफिया गिरोह का भंडाफोड़

ये सभी आरोपी नावों से ईँधन को निकालकर उसे लकड़ी की जहाज पर डालकर समुंद्र के किनारे लाते थे ।

तेल माफिया गिरोह का भंडाफोड़
SHARES

ईधन की किमतों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए समुद्र के जहाज से ईँधन की चोरी करके उसकी कालाबाजारी करनेवाले एक गिरोह को पर्दाफाश पोर्ट जोन की पुलिस उपायुक्त रश्मी करंदीकर ने किया है। दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी की शहर के यलोचेट इलाके के पास भूचर द्वीप के पर तेल माफीयों का एक सौदा होनेवाला है , जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त रश्मी करंदीकर ने एक टिम बनाकर माफीयाओं को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के नाम नितीन कोली, दिपक कोली, कुणाल म्हेत्रे बताया जा रहा है। ये सभी आरोपी नावों से ईँधन को निकालकर उसे लकड़ी की जहाज पर डालकर समुंद्र के किनारे लाते थे । दरअसल पुलिस ने इन तीनों आरोपियों की ब्लैकमेलिंग के दौरान विडियो रिकॉर्डिंग कर ली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने नितीन कोली, दिपक कोली , कुणाल म्हेत्रे की खोज शुरु कर दी। कुछ दिनों के बाद पुलिस ने इस तीनों आरोपियों को शिर्डी से गिरफ्तार किया।

मास्टर माईंड फरार

शिवडी परिसर में रहनेवाला राजू पंडीत को इस गिरोह का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। राजू ही पैसो से पेट्रोल और डिजल से इसकी खरीरददारी करता था। हालांकी अभी तक वो पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें