ठाकरे फिल्म पर लगा पाइरेसी का ग्रहण

फिल्म ठाकरे की पाइरेटेड कॉपी को बेचते हुए पुलिस ने मुंबई सेंट्रल के पास से एक 67 साल के बुजूर्ग को गिरफ्तार किया है।

ठाकरे फिल्म पर लगा पाइरेसी का ग्रहण
SHARES

देशभर में हिंदी और मराठी भाषा में रिली हुई ठाकरे फिल्म पर अब पाइरेसी का ग्रहण भी लग गया है। शिवसेना प्रमुख बालासेहब ठाकरे की जीवनी पर बनी फिल्म ठाकरे की पाइरेटेड कॉपी को बेचते हुए पुलिस ने मुंबई सेंट्रल के पास से एक 67 साल के बुजूर्ग को गिरफ्तार किया है।

10 से 12 सीडी बरामद

शिवसेना प्रमुख बालासाबेह ठाकरे की जीवनी पर आधारित फिल्म ठाकरे इस शुक्रवार को रिलीज हुई थी। रिलीज होने के दुसरे ही दिन फिल्म की पाईरेटेड सीडी बाजार में उपलब्ध हो गई। 26 जनवरी को एक जागरुक दर्शक ने पुलिस को बताया की दादर स्टेशन पर एक बुजुर्ग आदमी ठाकरे फिल्म की पाइरेटेड सीटी बेट रहा है। पुलिसे ने भालचंद सेठ नाम के बुजुर्ग को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उनसे पुछताछ की तो उन्होने बताया की बाजार से उन्हे सीटी मिली। सेठ के पास से पुविस ने 10 से 12 सीडी बरामद की है।

पुलिस ने सेठ के उपर काँपी राईट्स एक्ट 64, 51,52,(अ) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेबड़े भाई और भाभी से बदला लेने के लिए चाचा ने कर दी 7 वर्षीय भतीजे की हत्या

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें