एक युवक को चलती ट्रेन में हीरो टाइगर श्रॉफ की नकल करना भारी पड़ गया। यह युवक चलती ट्रेन में टाइगर श्रॉफ की तरह स्टंट कर रहा था। जिसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया और आखिर इसे हवालात पहुंचना पड़ गया। युवक का नाम राहुल चव्हाण है जो मुंबई के हार्बर रेलवे लाइन के वडाला रेलवे स्टेशन पर स्टंट कर रहा था।
क्या है मामला?
बताया जाता है कि, यह युवक राहुल चव्हाण अभिनेता टाइगर श्रॉफ का बहुत बड़ा फैन है। यह हार्बर लाइन में गोरेगांव की तरफ जाने वाली लोकल ट्रेन के आखिरी कोच के गेट से लटक कर स्टंट कर रहा था।
उसी दौरान वडाला रेलवे स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राजेश शेट्टी और उनकी टीम सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रही थी। उन्होंने इस युवक को स्टंट करते देख तत्काल कार्रवाई की और अगले स्टेशन पर तैनात रेलवे पुलिस सुरक्षाकर्मियों को इस युवक कि जानकारी दी और हिरासत में लेने को कहा।
इसके बाद पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद रेलवे कानून की धारा 14, आईपीसी की धारा 336 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में राहुल चव्हाण ने बताया कि, वह टाइगर श्रॉफ के फैन है और उसी की तरह ही स्टंट करना चाहता है। पुलिस की जांच में सामने आया की आरोपी पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।