मानखुर्द से 58 लाख रुपए के रेलवे टिकट सहित टिकट दलाल गिरफ्तार


मानखुर्द से 58 लाख रुपए के रेलवे टिकट सहित टिकट दलाल गिरफ्तार
SHARES

त्योहारों का सीजन करीब हो या गर्मी में पड़ने वाली स्कूलों की छुट्टी, इन अवसरों पर अक्सर लोग अपने गांव जाते हैं। और इसी समय  उठाते हैं रेलवे टिकट के दलाल। वे टिकट की कालाबाजारी करके अपने ग्राहकों को ऊंची दर पर टिकट बेचते हैं। इसी कड़ी में रेलवे पुलिस ने मुंबई के मानखुर्द इलाके से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया। इस टिकट दलाल के पास से 58 लाख रूपये के ई-टिकट भी मिले। इस टिकट दलाल का नाम इंद्रजीत गुप्ता (32) है।

क्या था मामला?

मुंबई में यूपी-बिहार से आए हुए लाखों लोग काम करते हैं, इनमे से कई ऐसे भी लोग हैं जो हर त्योंहार पर अपने गांव जाते हैं। लेकिन चाहे त्योंहारों का सीजन हो या फिर गर्मी की छुट्टी, आसानी से ट्रेनों की टिकट नहीं मिलती। इसके लिए लोग दलालों को मुंह मांगी कीमत देते हैं। ये दलाल रेलवे कर्मचारियों की सहायता से आसानी से टिकट की दलाली करते हैं और फिर बाद में उसे महंगे दामों में बेचते हैं। इन दलालों से निपटने के लिए रेलवे ने कई उपाय किये लेकिन उपाय काफी साबित नहीं हो रहे हैं। 

इसी तरह से मानखुर्द रेलवे पुलिस को एक शख्स द्वारा टिकट की दलाली करने की खबर मिली। शनिवार को रेलवे पुलिस ने जल बिछा कर इस टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इसके पास से 2 लाख रूपये के 44 ई-टिकट भी मिले। यही नहीं जब पुलिस ने और भी जांच शुरू की तो पुलिस को इसके पास से 2 हजार टिकट की रसीदें भी मिलीं जिनकी कीमत 58 लाख रूपये थीं।

अब पुलिस इस टिकट दलाल इंद्रजीत गुप्ता को गिरफ्तार करके इस बात का पता लगा रही है कि इस गोरखधंदे में उसके साथ और कौन-कौन है?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें