हाथ की सफाई से महंगे सामानों पर करते हाथ साफ़, अब हैं जेल के अंदर


हाथ की सफाई से महंगे सामानों पर करते हाथ साफ़, अब हैं जेल के अंदर
SHARES

जादूगरी हाथ की सफाई का खले होता है. मुंबई के मालाड में कुछ लोग इसी हाथ की सफाई से कई लोगों के सामानों पर हाथ साफ़ किया करते थे। लेकिन अब इस टोली के 4 सदस्यों को बांद्रा जीआरपी की एलसीबी (लोकल क्राइम ब्रांच) ने गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके पास से 5 लाख रूपये का चोरी का सामान भी जब्त किया है। इस गिरोह के 5 सदस्य अभी भी फरार हैं जिनमें गिरोह का मुखिया भी शामिल है।


मालाड इलाके को ही क्यों चुना

इस टोली के लोग बड़े ही शातिर थे। ये लोग भीड़ में इकट्ठे होकर लोगों के सामानों पर हाथ की सफाई करना था। इनका टार्गेट मालाड का इलाका ही होता क्योंकि इस क्षेत्र में कई हीरे व्यापारी और गहनों का व्यापार करने वाले रहते हैं।  


इस तरह से करते थे हाथ की सफाई

इस टोली में कई लोग शामिल रहते थे। अपने टार्गेट को देखते ही कोडवर्ड में बोलते की 'धुर जा रही है'। यह कोडवर्ड सुनते ही सभी सजग हो जाते थे और टार्गेट के आगे और पीछे ग्रुप में चलने लगते थे। इतने में ग्रुप का एक सदस्य टार्गेट के पास स्थित बैग को खींच लेता था और झट से अपने पीछे वाले को दे देता था। पीछे वाला सदस्य उस बैग को अपने पास में रखे बैग में भर लेता था। 5 से 6 लोगों की भीड़ रहने के कारण पीड़ित को कुछ भी नहीं दिखता. यह सब इतना जल्दी होता कि पीड़ित सदस्य कुछ देख ही नहीं पाता था। जब पीड़ित अपने पीछे वाले से बोलता कि 'मेरा बैग किसने खींचा' तब सभी सदस्य एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर वहां से खिसक लेते थे।


पुलिस से की शिकायत

3 अगस्त के दिन जब इसी तरह से मालाड के एक ज्वेलर्स के व्यापारी हितेश वकारिया बैग लेकर कहीं जा रहे थे तभी इनके साथ भी इस टोली ने यही कार्य को अंजाम दिया। हितेश के पास स्थित वकारिया की बैग इन्होने छीन लिया। उस बैग में 12 लाख रुपए के गहने थे। हितेश ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस  स्टेशन में की।


कैसे आए गिरफ्त में?

कई शिकयतें मिलने के बाद एलसीबी ने इसकी जांच शुरू की। एलसीबी ने जिन स्थानों पर यह घटना घटी वहां के कई सीसीटीवी फुटेज चेक किये। पुलिस को जाँच में यह भी मिला कि जितनी भी लूट की घटना हुई है सभी की मोडस आपरेंडी एक ही है। इसी जांच के दौरान एलसीबी को मालाड इलाके में फिर से इसी तरह की घटना होने की खबर मिली। एलसीबी ने उस इलाके में कई स्थानों पर अपने लोगों को सिविल में तैनात किया। आखिरकार मालाड इलाके से ही इन्होने उस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के नाम कुंचीकर्वे उर्फ सत्या, निखील पप्पू देवाल उर्फ नवाब, महमद आदम दायतर उर्फ बटला, जबीर अली साबीर अली सय्यद है।

पुलिस ने बताया कि इस गैंग के 5 लोग अभी भी फरार है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 5 लाख रूपये का चोरी का सामान भी जब्त किया। गिरफ्तार लगों से पुलिस पूछताछ में लग गई है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें