13 साल के इस बच्चे की करतूत सुन कर आप भी हो जाएंगे हैरान


13 साल के इस बच्चे की करतूत सुन कर आप भी हो जाएंगे हैरान
SHARES

मुंबई से सटे मिरारोड के  काशीमीरा पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से 13 साल के एक ऐसे बच्चे  को गिरफ्तार किया है जो गूंगा बनकर मदद मांगने के बहाने बिल्डिंगों में जाता और जिस घर का दरवाजा खुला पाता था,उस घर से मौका देखकर मोबाईल,लैपटॉप ले उड़ता था। काशीमीरा पुलिस ने बच्चे को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके घर से पुलिस ने 3,14,500 रुपए कीमत का 22 स्मार्टफोन के अलावा 4 लैपटॉप भी बरामद किया। अब पुलिस बच्चे के दादा-दादी तथा मुंहबोले मामा की तलाश में है।

ठाणे ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कदम ने बताया की आरोपी बच्चा श्रीकांत मंजन आंध्र प्रदेश के वेल्लोर जिले के आरपी पालायम गांव का मूल निवासी है। वह विरार पूर्व के फूल पाड़ा में किराये के एक झोपड़े में अपने दादा-दादी,मामा के साथ रहता है।10 दिन पहले ही वह गांव से आया था। उसके घर से पुलिस को गूंगा होने की एक सर्टिफिकेट भी मिला है जो आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किया गया है। कदम के मुताबिक आरोपी बच्चा अपनी जीभ को नीचे की तरफ इस तरह से मोड़ लेता था की उसकी जीभ कटी प्रतीत होती थी।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कदम ने बताया कि 20 मई को कशीमीरा के श्रीकृष्ण सोसाइटी के निवासी अजीत महाजन तड़के सुबह जब नहा रहे थे,उसी समय उनके घर का दरवाजा खुला पाकर आरोपी बच्चा उनका 2 मोबाईल और पर्स लेकर रफू चक्कर हो गया। इस तरह की चोरी दो जगह पहले भी हुई थी। महाजन की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए तो एक संदिग्ध लड़का बिल्डिंग में आते-जाते हुए नजर आया। जिसके बाद से पुलिस को सतर्क कर दिया गया था। 30 मई की सुबह 7 बजे आरोपी मुंशी कंपाउंड में घूमते हुए पुलिस के हाथ लग गया। सीसीटीवी फुटेज से उसका चेहरा काफी मेल खा रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर वह एक-एक कर 22 मोबाईल और 4 लैपटॉप चुराने की बात कबूल कर ली। कदम ने कहा कि इस गिरोह के सदस्य सुबह 5 बजे घर से निकलते थे और तीन घँटे में चोरी को अंजाम देकर वापस लौट आते थे। अगर कोई सदस्य नही लौटा तो उसके पकड़े जाने की आशंका से बाकी सदस्य घर छोड़कर भाग जाते थे। ऐसा होने से पुलिस की टीम विरार स्थित उनके घर गई तो वहाँ कोई नही मिला।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें