इंडियल आइडल की कंटेस्टेंट अवंती पटेल के साथ धोखाधड़ी करनेवाले गिरफ्तार

सायन पुलिस ने राजकुमार जयनारायण मंडल (22) को झारखंड के देवघर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

इंडियल आइडल की कंटेस्टेंट अवंती पटेल के साथ धोखाधड़ी करनेवाले गिरफ्तार
SHARES

इंडियल आइडल की कंटेस्टेंट अवंती पटेल के बैंक अकाउंट से पौने दो लाख रुपये उड़ाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सायन पुलिस ने राजकुमार जयनारायण मंडल (22) को झारखंड के देवघर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस को अभी तक धोखाधड़ी की राशि नहीं मिली है, लेकिन पुलिस आरोपियों के अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।
कैसे दिया ठगी को अंजाम

फोन कॉल से की धोखाधड़ी

अवंती पटेल ने नए डेबिट कार्ड के लिए आवेदन किया था जिसे बैंक द्वारा अभी तक एक्टिवेट नहीं किया गया था। इसी बीच उनके नंबर पर पंकज शर्मा नाम के एक शख्स ने कॉल किया और खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। कॉल करने वाले शख्स ने उनसे उनके बैंक से जुडी कुछ जनकारी मानगी और अवंती ने उसे अपने बैंक अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी दे दी। उन्होंने उसे अपने पुराने डेबिट कार्ड के सीवीवी नंबर समेत सभी जानकारी दे दी। इसके बाद उनके नंबर पर फिर से कॉल आया और ओटीपी बताने के लिए कहा गया।

ओटीपी बताने के साथ ही उनके नंबर पर दूसरा मैसेज आया जिसे देखकर उनका होश उड़ गया। मैसेज में अकाउंट से 50 हजार रुपये कटने की जानकारी थी। इसके बाद तीन बार में कुल 1.50 लाख रुपये उनके अकाउंट से गायब हो गए।

राजकुमार के अलावे दो अन्य मिलन कुमार सुंदरम व राजकुमार मंडल को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से 15 मोबाइल सहित चार पासबुक व एक एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ेहिमालय ब्रिज हादसा - स्ट्रक्चरल ऑडिटर नीरकुमार देसाई गिरफ्तार

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें