कमिश्नर ने बिछाया स्टिंग का जाल, 450 रुपये की रिश्वत लेते तीन ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सस्पेंड


कमिश्नर ने बिछाया स्टिंग का जाल, 450 रुपये की रिश्वत लेते तीन ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सस्पेंड
SHARES

मुंबई में पुलिस विभाग ने एक ऐसी कार्रवाई की जिस पर पुलिस विभाग खुद सकते में हैं और मुंबईकरों को तो विश्वास ही नहीं हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस की छवि सुधरने छवि सुधारने और भ्रष्ट पुलिस को पकड़ने के लिए पुलिस ने खुद ही एक स्टिंग का जाल बिछाया और उस स्टिंग के जाल में तीन ट्रैफिक कॉन्स्टेबल 450 रूपये घुस लेते फंस गए। इन तीनो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह जाल खुद जॉइंट पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) अमितेश कुमार ने बिछाया था।



इस तरह फंसे तीन ट्रैफिक कॉन्स्टेबल

अमितेश कुमार ने शनिवार को एक बाइक सवार को बिना लाइसेंस और हेल्मेट के घूमने को कहा। बाइक वाले ने एक सीक्रेट कैमरा भी लगाया  था। बिना हेल्मेट और लाइसेंस के बाइक चला रहे इस बाइक सवार ने कई सारे सिग्नल भी जंप किए। तीन जगहों पर इस बाइक सवार को कांस्टबलों ने रोका, लेकिन चालान काटने की बजाय इन तीनों को बाइक सवार ने कुछ ले-देकर मामला सेटल करने का ऑफर दिया। इन तीनों ने कुछ पैसे लेकर इस बाइक सवार को छोड़ दिया। यह पूरा मामला कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। तीनों पोस्ट पर तैनात कॉन्स्टेबल दीपक निकम, प्रवीण पाटिल और अंकुश पवार ने खुद पैसे लेकर इसे छोड़ दिया। इन तीनो को खुद अमितेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया। इन तीनों कॉन्स्टेबलों ने कुल मिलाकर 450 रुपये घूस के रूप में लिया था।


विभाग की छवि सुधारने पर जोर

अमितेश कुमार ने बताया कि विभाग की छवि सुधारने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं इनमे से भ्रष्ट लोगों पर भी कार्रवाई होगी। कुमार के अनुसार हमने कई सारे कार्यों को ऑनलाइन करने के लिए डिजिटल प्रक्रिया अपनाई है इससे घूसखोरी में काफी कमी आई है। अमितेश ने आशा जताई कि इन प्रायसो से भ्रष्टचारियों पर लगाम लगेगी साथ ही ट्रैफिक पुलिस की छवि में भी सुधार आएगा।


यहां करें शिकायत 

पुलिस ने बाइक सवार की पहचान को गोपनीय रखते हुए चेतावनी दी है कि आगे भी इस तरह के स्टिंग किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी को घूसखोरी की शिकायत करनी हो तो वह complaint.mumtraffic@mahapolice.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं। 72 घंटे के अंदर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें