जन्मदिन की पार्टी मना रहे 500 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

राज्यभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए जहां राज्य सरकार और प्रशासन सकते में है तो वहीं आम लोगों की लापरवाही भी सामने आती जा रही है।

जन्मदिन की पार्टी मना रहे 500 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
SHARES

मुंबई सहित आसपास के क्षेत्रों जैसे ठाणे, नवी मुंबई जैसे इलाकों में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है। साथ ही प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से कोरोना के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी भी दे रही है, बावजूद इसके ऐसे भी लोग हैं जो न तो सरकार द्वारा की जा रही अपील की अनदेखी कर रहे हैं बल्कि इस कोरोना काल में पार्टी कर कोरोना वायरस को आमंत्रित भी कर रहे हैं।

इसी से जुड़ा एक मामला मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे (thane) के डोंबिवली (dombivali) से आया है। जहां जन्मदिन का जश्न मना रहे करीब 500 लोगों के खिलाफ ठाणे पुलिस (thane police) ने एफआईआर दर्ज की है।

कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका (kdmc) की ओर से मिली शिकायत के आधार पर मानपाडा पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।

KDMC के एक वार्ड अधिकारी अक्षय गुडगे के मुताबिक 17 और 18 फरवरी के बीच वाली रात में दिसलेपाड़ा इलाके में एक जन्मदिन की पार्टी चल रही थी जिसमें 500 लोग मौजूद थे। इस पार्टी की शिकायत मिलने के बाद kdmc के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पार्टी में न तो किसी ने मास्क पहना था ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा था। इसके बाद अधिकारियों ने मामले की शिकायत मानपाडा पुलिस स्टेशन में की।

जिसके बाद पुलिस ने जन्मदिन पार्टी देने वालों के साथ-साथ इसमें शामिल 500 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के साथ आपदा प्रबंधन कानून की संबंधित धाराओं के तहत कोरोना संक्रमण से जुड़े आदेश के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बता दें कि राज्यभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए जहां राज्य सरकार और प्रशासन सकते में है तो वहीं आम लोगों की लापरवाही भी सामने आती जा रही है। इसे देखते हुए अब पुलिस प्रशासन ने आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।   

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें